रामपुरः पशु पालन विभाग रामपुर बुशहर ने दो दिन जागरूकता एवं पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया. 9 मार्च को ग्राम पंचायत डंसा और 10 मार्च को ग्राम पंचायत तकलेच में शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से पशुपालकों को पशुओं से संबंधित जानकारी दी गई.
पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया
इस दौरान डॉ. सुरेश कपूर पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर ने पशुपालन विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया. वहीं डॉ.अनिल कुमार शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर ने पशुओं से संबंधित बीमारियों और उनके पालन पोषण के बारे में जानकारी दी. इस दौरान काफी संख्या में पशुपालकों ने शिविर में भाग लिया.
पशुपालकों को पशु बांझपन के बारे में बताया
इस दौरान डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में पशुपालकों को पशु बांझपन के बारे में बताया गया. इस दौरान कई पशुओं के टेस्ट भी किए गए. इस दौरान पशुपालकों को पशुओं में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टीकों के बारे में भी जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि इसमें समय पर पशुओं को टीकाकरण करते रहें ताकि हमारे पशु किसी वायरस की चपेट में ना आएं.
पढ़ेंः- एक बार फिर रैली में गरजे वीरभद्र सिंह, कहा: मैं दिल की बात करता हूं...भाषण नहीं देता