शिमला: हिमाचल में फिलहाल लोगों को बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 19 मई तक मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने 16 से 18 मई तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है, जबकि 19 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी जिसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मंगलवार को भी शिमला सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई और 15 मई को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी. जिसके बाद 16 मई से फिर से मौसम करवट बदलेगा.
मौसम वैज्ञानिक मनीष राय का कहना है कि मंगलवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई है. प्रदेश में 16 मई से फिर भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम विभोक्ष के सक्रिय होने से कई स्थानों पर बारिश होगी, जबकि 20 मई से मौसम साफ रहने की संभावना है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. शिमला में मंगलवार को भी दोहपर बाद अचानक बारिश हुई जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है, वहीं अब आने वाले दिनों में भी बारिश और भारी ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. ऐसे में बागवानों की परेशानी भी बढ़ सकती है. ओलावृष्टि होने से सेब की फसलों को नुकसान हो सकता है.
पढ़ें- लोस चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग तैयार, शिमला में 5391 दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास प्लान