शिमला: राजधानी शिमला में हर साल होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते शहर में भीड़ नहीं होगी और न ही पानी वाली होली खेली जाएगी. हालांकि लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सूखी होली खेल सकते हैं.
शिमला जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र चौहान ने कहा कि होली जरूर मनाएं, लेकिन अपनी जान-पहचान के लोगों के साथ ही होली खेलें. उन्होंने लोगों को सूखी होली खेलने की सलाह दी है. वहीं, बाजारों में भी भीड़ देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोअर बाजार के अधिकतर व्यापारी इस साल होली का सामान नहीं बेच रहे हैं.
पूरे विश्व में इस वक्त कोरोना वायरस के चलते लोग अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं. ऐसे में लोग बाजारों में इकट्ठा नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: करसोग में बारिश से तापमान में भारी गिरावट, फिर लौटी ठंड से बढ़ी लोगों की परेशानी