ETV Bharat / state

मोदी सरकार पर अखिलेश प्रताप सिंह का तंज, बोले- अपने पूंजीपती मित्रों का कर्ज माफ कर रही मोदी सरकार - मित्रों का कर्ज माफ कर रही मोदी सरकार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह शिमला आए हुए हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने शिमला में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को खूब घेरा. (Akhilesh Pratap Singh on PM Modi Govt) (Akhilesh Pratap Singh press conference in Shimla)

Akhilesh Pratap Singh on PM Modi Govt.
शिमला में अखिलेश प्रताप सिंह.
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 6:09 PM IST

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह.

शिमला: केंद्र की मोदी सरकार कर्ज लेकर अपने मित्रों का कर्जा माफ कर रही है. लेकिन किसी किसान, कामकाजी और छोटे उद्यमियों को सहायता नहीं मिल रही, मोदी सरकार द्वारा अपने पूंजीपति मित्रों की सहायता की जा रही है. यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने आज शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आज भारत का कुल कर्जा 155 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

इसमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 9 साल में 101 लाख करोड़ का कर्ज ले लिया है. यानी जितने प्रधानमंत्री 2014 तक हुए, उन सभी से दोगुना कर्जा अकेले पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 साल में ले लिया. उन्होंने कहा कि कर्जा लेने के बाद प्रधानमंत्री अपने पूंजीपति मित्रों का कर्जा माफ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने 14 लाख करोड़ का अपने मित्रों के कर्जा राइट ऑफ कर दिया. आज देश के सरकारी बैंकों का एनपीए 12-13 लाख करोड़ पहुंच गया है.

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश की 60 फीसदी संपत्ति कुछ लोगों के हाथ में है. केंद्र की मोदी सरकार के समय में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी चरम पर है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम लोगों पर मंहगाई का बोझ लाद दिया है. उन्होंने कि पीएम मनमोहन सिंह के समय में एक गैस का सिलेंडर जो 430 रुपए में हुआ करता था.

अगर इसमें 10 रुपए से 15 रुपए तक की बढ़ोतरी होती थी तो यही बीजेपी शोर मचाती थी, लेकिन आज सिलेंडर 1100 रुपए से पार चला गया है. इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दाम हैं. मनमोहन सिंह के समय में कच्चा तेल के दाम 100 डॉलर से नीचे नहीं आए. ये 120 डॉलर के आसपास रहते थे, लेकिन तब तेल इतना मंहगा नहीं था, लेकिन आज जब कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल तक है तो गैस मंहगी है. पेट्रोल भी 100 रुपए, डीजल 90 रुपए से अधिक मिल रहा है.

50 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी- कांग्रेस नेता ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से देश में बेरोजगारी पिछले 50 साल में सबसे ज्यादा है. केंद्र सरकार के ही करीब 30 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. बेजीपी शासित राज्य में इससे कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर जीच पर टैक्स थोप रही है. खाने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है.

गरीब से गरीब लोग भी दूध, दही, मक्खन, पनीर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन पर भी जीएसटी लगा दिया गया है. आम आदमी के इस्तेमाल वाले सामान्य कपड़ों पर जीएसटी लगा दिया है. पहले रेडीमेड के अलावा सामान्य कपड़ों पर टैक्स नहीं होता था, क्योंकि इसको आम आदमी इस्तेमाल करता था, लेकिन केंद्र ने इस पर जीएसटी लगा दिया है.

सुरक्षा के मोर्चे पर भी नाकाम रही है मोदी सरकार- अखिलेश प्रताप ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए विदेश नीति की तमाम बातें करती रही है. लेकिन आज चीन सीमाओं पर पुल, बंकर, सड़कें, घर बना रहा है. स्थिति यह है कि आज नेपाल भी भारत को आंखे दिखाने लगा है. लेकिन मोदी सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट से सब हरा-हरा दिखाने का प्रयास कर रही है.

अखिलेश प्रताप सिंह ने मोदी सरकार पर देश में नफरत फैलाने के आरोप लगाए और कहा कि इसको खत्म करने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. इसी कड़ी में देश को एकजुट करने के लिए कांग्रेस कल से पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी. हिमाचल में भी ब्लाक स्तर पर यह यात्रा शुरू होगी और अगले दो महीने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत व बूथ स्तर तक जाकर राहुल गांधी का संदेश लोगों को देंगे.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह बोले: हवा में सफर न करते जयराम तो आज ठीक होती प्रदेश की सड़कें

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह.

शिमला: केंद्र की मोदी सरकार कर्ज लेकर अपने मित्रों का कर्जा माफ कर रही है. लेकिन किसी किसान, कामकाजी और छोटे उद्यमियों को सहायता नहीं मिल रही, मोदी सरकार द्वारा अपने पूंजीपति मित्रों की सहायता की जा रही है. यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने आज शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आज भारत का कुल कर्जा 155 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

इसमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 9 साल में 101 लाख करोड़ का कर्ज ले लिया है. यानी जितने प्रधानमंत्री 2014 तक हुए, उन सभी से दोगुना कर्जा अकेले पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 साल में ले लिया. उन्होंने कहा कि कर्जा लेने के बाद प्रधानमंत्री अपने पूंजीपति मित्रों का कर्जा माफ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने 14 लाख करोड़ का अपने मित्रों के कर्जा राइट ऑफ कर दिया. आज देश के सरकारी बैंकों का एनपीए 12-13 लाख करोड़ पहुंच गया है.

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश की 60 फीसदी संपत्ति कुछ लोगों के हाथ में है. केंद्र की मोदी सरकार के समय में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी चरम पर है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम लोगों पर मंहगाई का बोझ लाद दिया है. उन्होंने कि पीएम मनमोहन सिंह के समय में एक गैस का सिलेंडर जो 430 रुपए में हुआ करता था.

अगर इसमें 10 रुपए से 15 रुपए तक की बढ़ोतरी होती थी तो यही बीजेपी शोर मचाती थी, लेकिन आज सिलेंडर 1100 रुपए से पार चला गया है. इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दाम हैं. मनमोहन सिंह के समय में कच्चा तेल के दाम 100 डॉलर से नीचे नहीं आए. ये 120 डॉलर के आसपास रहते थे, लेकिन तब तेल इतना मंहगा नहीं था, लेकिन आज जब कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल तक है तो गैस मंहगी है. पेट्रोल भी 100 रुपए, डीजल 90 रुपए से अधिक मिल रहा है.

50 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी- कांग्रेस नेता ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से देश में बेरोजगारी पिछले 50 साल में सबसे ज्यादा है. केंद्र सरकार के ही करीब 30 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. बेजीपी शासित राज्य में इससे कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर जीच पर टैक्स थोप रही है. खाने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है.

गरीब से गरीब लोग भी दूध, दही, मक्खन, पनीर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन पर भी जीएसटी लगा दिया गया है. आम आदमी के इस्तेमाल वाले सामान्य कपड़ों पर जीएसटी लगा दिया है. पहले रेडीमेड के अलावा सामान्य कपड़ों पर टैक्स नहीं होता था, क्योंकि इसको आम आदमी इस्तेमाल करता था, लेकिन केंद्र ने इस पर जीएसटी लगा दिया है.

सुरक्षा के मोर्चे पर भी नाकाम रही है मोदी सरकार- अखिलेश प्रताप ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए विदेश नीति की तमाम बातें करती रही है. लेकिन आज चीन सीमाओं पर पुल, बंकर, सड़कें, घर बना रहा है. स्थिति यह है कि आज नेपाल भी भारत को आंखे दिखाने लगा है. लेकिन मोदी सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट से सब हरा-हरा दिखाने का प्रयास कर रही है.

अखिलेश प्रताप सिंह ने मोदी सरकार पर देश में नफरत फैलाने के आरोप लगाए और कहा कि इसको खत्म करने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. इसी कड़ी में देश को एकजुट करने के लिए कांग्रेस कल से पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी. हिमाचल में भी ब्लाक स्तर पर यह यात्रा शुरू होगी और अगले दो महीने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत व बूथ स्तर तक जाकर राहुल गांधी का संदेश लोगों को देंगे.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह बोले: हवा में सफर न करते जयराम तो आज ठीक होती प्रदेश की सड़कें

Last Updated : Jan 25, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.