शिमला: प्रदेश भर में होली पर्व जहां बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं इसे मनाने में विदेशी भी पीछे नहीं रहना चाहते. उन्होंने भी पर्व के मौके पर एक दूसरे पर खूब रंग डाला.रंगों के त्योहार होली में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, शिमला में अफगानिस्तान के छात्रों ने भी स्थानीय लोगों के साथ जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली पर्व की शुभकामनाएं दीं.
होली सबसे जुड़ने और सभी के मंगल की कामना का भाव लेकर तो आती ही है, साथ ही हर तरह के भेद को भी मिटाती है. इसी कारण ये पर्व प्राचीन काल से ही साहित्यकारों व कलाकारों को भी अपनी ओर खिंचता रहा है और अब तो विदेशी भी इस पर्व को मनाने में सबसे आगे हैं.
![holi celebration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2759652_191_95806d0f-98fe-4ab0-a034-2ad07e3faa1e.png)