ETV Bharat / state

Shimla: आपदा प्रभावित अडडू पंचायत पहुंचा प्रशासन, प्रधान से लिपटकर फूट-फूट कर रोई बुजुर्ग महिला, बोली- अब कैसे जिएंगे ? - Himachal disaster

रामपुर में आपदा प्रभावित अडडू पंचायत प्रशासन की टीम पहुंची. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला प्रधान से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगी. महिला ने कहा मेरा सब कुछ नष्ट हो गया, अब हम कैसे जिएंगे ? बता दें कि महिला का घर आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया और जमीन धंस गई है.

Rampur
आपदा प्रभावित अडडू पंचायत पहुंचा प्रशासन
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 11:54 AM IST

प्रधान से लिपटकर फूट-फूट कर रोई बुजुर्ग महिला

रामपुर: हिमाचल में आई आपदा अपने पीछे गहरे जख्म छोड़कर गई है. बाढ़ के बाद अब तक प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य नहीं हुई है. शासन प्रशासन धीरे-धीरे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने आपदा प्रभावित रामपुर बुशहर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान जब टीम अडडू पंचायत पहुंची तो, वहां एक बुजुर्ग महिला ग्राम प्रधान से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी. महिला ने बताया कि इस आपदा में उसका सब कुछ तबाह हो गया. अब वह कैसे जिएगी.

सोमवार को ननखरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत अडडू में प्रशासन की टीम ने दौरा किया. इस दौरान टीम ने विभिन्न गांव का दौरा किया और आपदा प्रभावित लोगों का हालचाल जाना. वहीं, जब तहसीलदार ननखरी गुरमीत नेगी और ग्राम पंचायत प्रधान पिंकू खुंद मौजूद रहें. जब प्रशासन की टीम अडडू गांव में पहुंची तो यहां एक बुजुर्ग महिला घुमी देवी (68) प्रशासन की टीम को देखकर भावुक हो गई. वहीं, घुमी देवी पंचायत प्रधान से लिपटकर कर रोने लगी. बुजुर्ग महिला को रोता देख वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया.

प्रधान पींकु खुंद ने महिला को आश्वासन दिया और चुप करवाने का प्रयास किया. वहीं, महिला ने इस दौरान रोते हुए बताया कि अब कैसे जिएंगे हम, सब कुछ खत्म हो चुका है. इस दौरान लोगों ने महिला बुजुर्ग को दिलासा दिया कि जिंदगी रहनी चाहिए, सब ठीक हो जाएगा.

प्रधान पींकु खुंद ने बताया महिला का घर दरारें आने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसे खाली करवा दिया गया है. इसके साथ जो इनके पास भूमि थी, वह भी ढह गई है. अब महिला का परिवार भूमि विहीन हो चुका है. उन्होंने बताया कि ऐसे उनकी पंचायत में काफी मामले है. जिसका आकलन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. आपदा से हुए नुकसान सूची तैयार की जा रही है. आकलन के बाद सूची तैयार होगी तो, सरकार हो भेज दी जाएगी. ताकि प्रभावितों को मुआवजा मिल सकें.

ये भी पढ़ें: Kullu Cloud Burst: गड़सा घाटी के पंच नाला में फटा बादल, दो पुल बहा, चपेट में आए 5 घर, सड़क क्षतिग्रस्त

प्रधान से लिपटकर फूट-फूट कर रोई बुजुर्ग महिला

रामपुर: हिमाचल में आई आपदा अपने पीछे गहरे जख्म छोड़कर गई है. बाढ़ के बाद अब तक प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य नहीं हुई है. शासन प्रशासन धीरे-धीरे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने आपदा प्रभावित रामपुर बुशहर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान जब टीम अडडू पंचायत पहुंची तो, वहां एक बुजुर्ग महिला ग्राम प्रधान से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी. महिला ने बताया कि इस आपदा में उसका सब कुछ तबाह हो गया. अब वह कैसे जिएगी.

सोमवार को ननखरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत अडडू में प्रशासन की टीम ने दौरा किया. इस दौरान टीम ने विभिन्न गांव का दौरा किया और आपदा प्रभावित लोगों का हालचाल जाना. वहीं, जब तहसीलदार ननखरी गुरमीत नेगी और ग्राम पंचायत प्रधान पिंकू खुंद मौजूद रहें. जब प्रशासन की टीम अडडू गांव में पहुंची तो यहां एक बुजुर्ग महिला घुमी देवी (68) प्रशासन की टीम को देखकर भावुक हो गई. वहीं, घुमी देवी पंचायत प्रधान से लिपटकर कर रोने लगी. बुजुर्ग महिला को रोता देख वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया.

प्रधान पींकु खुंद ने महिला को आश्वासन दिया और चुप करवाने का प्रयास किया. वहीं, महिला ने इस दौरान रोते हुए बताया कि अब कैसे जिएंगे हम, सब कुछ खत्म हो चुका है. इस दौरान लोगों ने महिला बुजुर्ग को दिलासा दिया कि जिंदगी रहनी चाहिए, सब ठीक हो जाएगा.

प्रधान पींकु खुंद ने बताया महिला का घर दरारें आने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसे खाली करवा दिया गया है. इसके साथ जो इनके पास भूमि थी, वह भी ढह गई है. अब महिला का परिवार भूमि विहीन हो चुका है. उन्होंने बताया कि ऐसे उनकी पंचायत में काफी मामले है. जिसका आकलन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. आपदा से हुए नुकसान सूची तैयार की जा रही है. आकलन के बाद सूची तैयार होगी तो, सरकार हो भेज दी जाएगी. ताकि प्रभावितों को मुआवजा मिल सकें.

ये भी पढ़ें: Kullu Cloud Burst: गड़सा घाटी के पंच नाला में फटा बादल, दो पुल बहा, चपेट में आए 5 घर, सड़क क्षतिग्रस्त

Last Updated : Jul 25, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.