शिमला: दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से हिमाचल पहुंचे लोगों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने लाने के बाद जिला प्रशासन ने शिमला में भी सख्ती कर दी. अभी तक जमात से 31 लोगों को ट्रेस किया है. जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है.
हालांकि सीडीआर में 93 लोगों की आने की सूची जिला प्रशासन को मिली है, लेकिन 62 के नंबर शिमला में नहीं है. हालांकि अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से सभी एसडीएम को ऐसे लोगों की जानकारी देने के लिए निर्देश दिए हैं और साथ ही ऐसे लोगों को भी सामने आने को आगाह किया है और यदि आगे आ कर जानकारी नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि सरकार के आदेशों के बाद जिला भर में जमात के लोगों को ढूंढने का अभियान चलाया है और सीडीआर के माध्यम से जो सूची मिली थी उसके तहत 93 लोकेशन शिमला जिला की बताई गई थी. जिसमे सिर्फ 31 लोग ही ट्रेस हुए हैं, जबकि अन्य नंबर शिमला जिला में नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि जमात के लोगों को बीते दिन 5 बजे तक का समय दिया गया. जिसमें नेरवा में 4 लोगों को पकड़ा और उनको शिमला सैंपल के लिए लाया गया है और रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा ये कोरोना प्रभावित है या नहीं. इसके अलावा 11 लोगों को नेरवा में पकड़े हैं जिन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है.
बता दें कि तबलीगी जमात से लौटे लोग अपनी जानकारी नहीं दे रहे थे जिसके चलते पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाई के निर्देश जारी किए थे. नेरवा से भी चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों को भी चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: अब थूकने वालों की नहीं खैर, दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस