शिमला: हिमाचल में आई आपदा की इस घड़ी में सुपर स्टार आमिर खान ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. आपदा के इस समय में अभिनेता आमिर खान ने हिमाचल राहत आपदा कोष में 25 लाख रुपये दान किया है. जिसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अभिनेता आमिर खान का आभार व्यक्त किया है.
-
प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए, हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता आमिर खान जी ने राहत और पुनर्वास कार्य में सहायता के रूप में आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान किया है।इस अंशदान के लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए, हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता आमिर खान जी ने राहत और पुनर्वास कार्य में सहायता के रूप में आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान किया है।इस अंशदान के लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 23, 2023प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए, हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता आमिर खान जी ने राहत और पुनर्वास कार्य में सहायता के रूप में आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान किया है।इस अंशदान के लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 23, 2023
"प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता आमिर खान जी ने राहत और पुनर्वास कार्य में सहायता के रूप में आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान किया है. इस अंशदान के लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं":- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आमिर खान के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा यह सहायता निसंदेह राहत व पुनर्वास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. जिनका उद्देश्य प्रभावित परिवारों को आपदा से उबरने में मदद करना है. मुख्यमंत्री ने कहा इस राशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा आमिर खान के इस मददसे आपदा प्रभावित लोगों को सहायता मिलेगी.
हिमाचल में इस बार मानसून सीजन में आई आपदा ने प्रदेश को भारी नुकसान पहुंचाया है. सैंकड़ों लोगों की इस आपदा में जान चली गई. वहीं, बाढ़ और भारी बारिश से 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा की सरकार और निजी सपंत्ति नुकसान हो चुका है. ऐसे में हिमाचल को संकट से बाहर निकालने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा राहत कोष का गठन किया है. इस आपदा राहत कोष में अभिनेता आमिर खान ने 25 लाख रुपये का अंशदान दिया है.