शिमला: राजधानी शिमला के संकट मोचन मंदिर के समीप पिकअप गाड़ी व कार के बीच जोरदार टक्कर हुई है. घटना सुबह 11 बजे के करीब पेश आई. शोघी की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी एक कार से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार की एक साइड पूरी तरह डैमेज हो गई, जबकि पिकअप गाड़ी नंबर HP 52 C 1817 को भी काफी नुकसान पहुंचा है. दोनों ही गाड़ियां आमने सामने से टकराई हैं.
ये भी पढे़ं- टमाटर की फसल ने साल 2023 में किसानों को किया मालामाल, इतिहास में पहली बार 5,000 का बिका टमाटर का क्रेट
गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व वाहनों को सड़क से हटाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के वजह की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में सड़कों पर जहां गाड़ियों के भीड़ लगी रहती है वहीं, लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं. पुलिस आए दिन तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों का चालान करती है, बावजूद इसके लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना नहीं छोड़ रहे हैं. पुलिस के अनुसार अधिकतर सड़क हादसे में नशे में गाड़ी चलाना और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal News: रोगियों के संजीवनी साबित हो रहा सीएम मेडिकल हेल्प फंड, इलाज के लिए 10 माह में 1.59 करोड़ की रकम जारी
ये भी पढ़ें- Watch: तमिलनाडु के बिजनेसमैन ने दीपावली बोनस में कर्मचारियों को दी रॉयल एनफील्ड