शिमलाः राजधानी शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. गुरुवार रात संजौली ढली बायपास पर एक कार के सड़क से नीचे पलट जाने से उसमे सवार दो लोगों की मौत हो गई. इससे पहले चौपाल में गुरुवार को एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई. इस हादसे में भी 2 लोगों की मौत हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात एक एंबुलेंस ढली से आईजीएमसी की ओर जा रही थी. इस दौरान एंबुलेंस चालक ने ढली के दीपक गेस्ट हाउस के पास एक गाड़ी को सड़क से नीचे गिरे देखा. एंबुलेंस चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो HR-49-5161 सड़क से नीचे पलटी हुई थी. कार में 2 लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस ने तुंरत घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान संत राम, पिंजोर कालका निवासी और रामचंद्र कालका निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि जहां ये हादसा हुआ है वहां किसी भी तरह का पैराफिट नहीं होना बताया गया है. वहीं, इसी जगह पर ये सातवां हादसा है.