शिमला: रामपुर महाविद्यालय में बाहरी व्यक्तियों की बढ़ती संख्या को लेकर बुधवार को रामपुर में एबीवीपी के छात्रों ने रामपुर बाजार से लेकर एसडीएम ऑफिस तक धरना प्रदर्शन किया.
एबीवीपी के छात्रों ने बताया कि कॉलेज की खराब हालात को देखते हुए बी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे महाविद्यालय के छात्रों में डर का माहौल है.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आए दिन कॉलेज में व्यक्तियों की बढ़ती संख्या बढ़ रही है, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि इसके महाविद्यालय में हथियार के साथ भी कई छात्र पहुंच रहे हैं, जिससे छात्रों में डर का है. प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और महाविद्यालय के अंदर बाहरी व्यक्तियों पर रोक लगाई जाए.