शिमला: कांग्रेस और बीजेपी के लिए हिमाचल की जंग प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है. कांग्रेस जहां सत्ता में वापसी के प्रयास में लगी है तो वहीं बीजेपी एक बार फिर से कमल खिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए हिमाचल की जंग और भी खास और महत्वपूर्ण है. आप को अपनी जमीन तलाशनी है. पंजाब में मिली सफलता के बाद तो आप (AAP ten guarantees for Himachal) के हौसले बुलंद हैं और अपना दबदबा दिल्ली और पंजाब के बाहर भी बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही है.
पढ़ें- हिमाचल में सत्ता के द्वार खोलता है कांगड़ा, मंडी और शिमला से भी बनते हैं समीकरण
हिमाचल में जमीन तलाशने में जुटी AAP: हिमाचल विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 गारंटियों का ऐलान किया (AAP Guarantee in Himachal) है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia visit himachal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गारंटियों से जनता को अवगत कराया. आप ने एक बार में ही सारी गारंटी नहीं रखी बल्कि धीरे-धीरे अपना पिटारा खोला.
ये हैं AAP की 10 गारंटी: आम आदमी पार्टी हर बेरोजगार व्यक्ति को 3 हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता देगी. यह भत्ता तब तक दिया जाएगा जब तक उसे रोजगार और नौकरी नहीं मिलती. 6 लाख लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देगी. वहीं, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे. व्यापारियों के लिए भय का माहौल समाप्त किया जाएगा व व्यापारी एडवाइजरी बोर्ड बनाया जाएगा. व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जाएगा. इसके अलावा व्यापारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे. इससे घर पर आकर समस्या का समाधान किया जाएगा. हर पंचायत को हर साल 10 लाख की ग्रांट दी जाएगी.
प्रधान को हर महीने 10 हजार वेतन दिया जाएगा. बागवानों और किसानों को उचित समर्थन मूल्य व सेब की पैकिंग के लिए मटेरियल का उत्पादन प्रदेश में ही किया जाएगा. वहीं बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. बुजुर्गों को उनके मनपसंद स्थान पर ले जाया जाएगा. इस तीर्थ यात्रा का सारा खर्चा आम आदमी पार्टी की सरकार उठाएगी. आम आमदी पार्टी ने हिमाचल की जनता को 4 गारटियां दी थी, जिसमें शिक्षा की गांरटी, स्वास्थ्य सुविधाओं की गांरटी, सेना और पुलिस के जवानों की शहादत पर 1 करोड़ की सम्मान राशि व 18 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने की गांरटी शामिल हैं.
ये है चुनाव कार्यक्रम: 17 अक्टूबर को आचार संहिता लगने के बाद 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 27 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. मतदान 12 नवंबर और मतगणना 8 दिसंबर को होगी. (EC pc on himachal assembly elections)