शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा और सीपीआईएम के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने शुरू कर दिए हैं. वीरवार को आम आदमी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें समरहिल वार्ड से बाबूराम, लोअर बाजार वार्ड से मीरा कुकरेजा और कंगनाधार वार्ड से जीवन कुमार को टिकट दिया गया है. पार्टी नगर निगम के सभी 34 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि, पहली सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम ही घोषित किए गए हैं और आने वाले दिनों में अन्य उम्मीदवारों की घोषणा भी आम आदमी पार्टी कर सकती है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और सभी वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. पहली सूची में 3 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है और जल्द ही अन्य वार्डों में भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जल्द ही अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी. जिसमें लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं और शिमला के लोगों की सहूलियत के लिए आम आदमी पार्टी काम करेगी और एक रोडमैप तैयार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम में पूर्व सरकार के समय काम नहीं हुए हैं. सरकार द्वारा शिमला वासियों पर सिर्फ टैक्स लगाने का ही काम किया गया. शहर में कूड़ा बिल और पानी की दरों को बढ़ा दिया गया है, जिससे शहर के लोग कांग्रेस और भाजपा से पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिमला वासियों को विकल्प देने जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो शहर का कायाकल्प किया जाएगा और लोगों को राहत दी जाएगी. बता दें शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी तक 24 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जबकि कांग्रेस 16 उम्मीदवारों को नामों का ऐलान कर चुकी है. इसके लिए अलावा सीपीआईएम भी 4 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है.
ये भी पढे़ं: MC Shimla Election: पहले दिन कोई नामांकन नहीं, अब तीन दिनों की छुट्टी के बाद 17 को भरा जाएगा नामांकन, 18 अंतिम तिथि