शिमला: शराब घोटाले मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देश भर में भाजपा मुख्यालय के बाहर धरने प्रदर्शन कर रही है. राजधानी शिमला में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. चक्कर स्थित भाजपा पार्टी मुख्यालय के बाहर ये धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया को निर्दोष करार दिया और केंद्र की मोदी सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाए.
'मनीष सिसोदिया हैं निर्दोष': आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ईमानदार लोगों को तंग करने का काम कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई है और गरीब बच्चों के सपने पूरे करने के लिए सिसोदिया काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है. यही वजह है कि केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके ईमानदार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करवा रही है.
'दिल्ली के एमसीडी चुनाव में हारने के बाद बौखलाहट में भाजपा': आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भाजपा की हार हुई है. इसी वजह से भाजपा बौखलाहट में है और आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चुप बैठने वालों में से नहीं है. वह भाजपा के इस तानाशाही रवैये को किसी भी सूरत में बर्ताशत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी और जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 1 करोड़ से अधिक की बोली लगाने वाले तीनों निकले फर्जी, अब नए सिरे से होगी बोली