शिमला: आम आदमी पार्टी इन दिनों हिमाचल में जगह-जगह बदलाव मार्च निकाला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला के उपायुक्त कार्यालय से लेकर शेर ए पंजाब तक भव्य रैली निकालकर बदलाव मार्च (Aam Aadmi Party Badlav march in Shimla) निकाला. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतद्र जैन की गिरफ्तारी पर भी केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और इसे बदले की भावना करार दिया.
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा (Himachal AAP spokesperson Gaurav sharma) ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दल आम आदमी पार्टी की दस्तक से बौखला गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है और हिमाचल के लोग अब परिवर्तन चाहते हैं, जो इस बार पूरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश में आज तक मूलभूत सुविधाओं पर कोई काम नहीं किया है. आज प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
जिसके चलते प्रदेश की जनता को इन मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए मजबूरी में निजी संस्थानों का रूख करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक दोनों सरकारों ने प्रदेश की जनता को लूटने का ही काम किया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है और लोग इससे परेशान हो चुके हैं. गौरव शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अपने विरोधियों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Delhi Satyendar Jain) और हिमाचल के आम आदमी के प्रभारी है. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता को देखते हुए प्रदेश की जयराम सरकार डर गई है और उन्होंने केंद्र सरकार को बोलकर सत्येंद्र जैन को एक पुराने मामले में गिरफ्तार करवाया है, जबकि यह मामला काफी पुराना था. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बदले की भावना से सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है.