ETV Bharat / state

हिमाचल में 5 साल और 15 साल के सभी स्टूडेंटस के आधार होंगे अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश - हिमाचल शिक्षा विभाग

हिमाचल के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार को अपग्रेड किया जाना है. सभी बच्चे जो 5 साल के हो चुके हैं और 15 साल के हो चुके हैं, उनके अपने आधार की अपडेट करवानी होगी. इसके लिए संबंधित स्कूलों को शिविर लगाने होंगे. शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर 05 और 15 वर्ष के छात्रों के आधार अपडेशन नहीं होते तो वह 07 और 17 वर्ष पर निर्योग्य (डिसेबल) हो जाएंगे.

Aadhar of students will be updated in Himachal
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 12:06 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 3:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययन वे बच्चे जो 05 और 15 वर्ष साल के हैं उनके आधार की बायोमेट्रिक अपडेट होगी. इसके लिए संस्थानों में आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट शिविर लगाने के आदेश दिए गए हैं. उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों और उप-निदेशक को इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं.

हिमाचल के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार को अपग्रेड किया जाना है. सभी बच्चे जो 5 साल के हो चुके हैं और 15 साल के हो चुके हैं, उनके अपने आधार की अपडेट करवानी होगी. इसके लिए संबंधित स्कूलों को शिविर लगाने होंगे. शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर 05 और 15 वर्ष के छात्रों के आधार अपडेशन नहीं होते तो वह 07 और 17 वर्ष पर निर्योग्य (डिसेबल) हो जाएंगे.

हिमाचल में 20 लाख से ज्यादा बच्चों की अपडेशन लंबित: हिमाचल में वर्तमान में 05 वर्ष तक के 5.34 लाख और 15 वर्ष तक के 15.2 लाख विद्यार्थियों के आवश्यक आधार अपडेट लंबित हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को इसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने और इस कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों को स्थापित करने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि सभी विद्यार्थियों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट पूरा किया जा सके.

इस परियोजना को लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी. सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को पात्र विद्यार्थियों के आधार अपडेशन के लिए आयोजित होने वाले शिविरों में सुविधा प्रदान करने तथा इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सुख की सरकार! कोरोना काल के दौरान दर्ज मामले होंगे वापस, सैकड़ों लोगों को मिलेगी राहत

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययन वे बच्चे जो 05 और 15 वर्ष साल के हैं उनके आधार की बायोमेट्रिक अपडेट होगी. इसके लिए संस्थानों में आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट शिविर लगाने के आदेश दिए गए हैं. उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों और उप-निदेशक को इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं.

हिमाचल के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार को अपग्रेड किया जाना है. सभी बच्चे जो 5 साल के हो चुके हैं और 15 साल के हो चुके हैं, उनके अपने आधार की अपडेट करवानी होगी. इसके लिए संबंधित स्कूलों को शिविर लगाने होंगे. शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर 05 और 15 वर्ष के छात्रों के आधार अपडेशन नहीं होते तो वह 07 और 17 वर्ष पर निर्योग्य (डिसेबल) हो जाएंगे.

हिमाचल में 20 लाख से ज्यादा बच्चों की अपडेशन लंबित: हिमाचल में वर्तमान में 05 वर्ष तक के 5.34 लाख और 15 वर्ष तक के 15.2 लाख विद्यार्थियों के आवश्यक आधार अपडेट लंबित हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को इसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने और इस कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों को स्थापित करने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि सभी विद्यार्थियों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट पूरा किया जा सके.

इस परियोजना को लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी. सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को पात्र विद्यार्थियों के आधार अपडेशन के लिए आयोजित होने वाले शिविरों में सुविधा प्रदान करने तथा इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सुख की सरकार! कोरोना काल के दौरान दर्ज मामले होंगे वापस, सैकड़ों लोगों को मिलेगी राहत

Last Updated : Jan 11, 2024, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.