शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवक ने अपने ही दोस्त की जेब काट ली. जी हां आरोपी युवक ने अपने दी दोस्त के फोन से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके 1 लाख रुपये निकाल लिए. अब पुलिस ने पीड़ित युवक शिकायक पर FIR दर्ज की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर दत्त संजौली के समिट्री में किराए के कमरे में रहता है. रामपुर के रहने वाले अनिल कुमार से कामेश्वर की दोस्ती है. अनिल कुमार ने ही कामेश्वर के मोबाइल पर फेसबुक के अलावा पैसों की ट्रांजेक्शन के लिए गूगल पे अकाउंट बनाया था. अनिल ने गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद कामेश्वर का मोबाइल यह कहते हुए अपने पास रखा था कि वह एक-दो दिन में उसे लौटा देगा.
कामेश्वर दत्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अनिल ने उसके मोबाइल में मौजूद गूगल पे की सुविधा और पासवर्ड भी मोबाइल में सेव होने के कारण उसका लाभ उठाते हुए 1 लाख रुपये की निकासी कर ली. कामेश्वर दत्त ने घटना की जानकारी ढली थाने में दी. अनिल के खिलाफ IPC की धारा 406 व 420 में मामला दर्ज करवाया है.
वहीं, पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. ASP सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लोगों को पुलिस अलर्ट कर रही है कि किसी को भी अपना पिन कोड या एटीएम डिटेल ना दें बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.
Read Also- शिमला MC चुनाव को लेकर AAP ने फूंका चुनावी बिगुल, माल रोड से शुरू किया चुनाव प्रचार