शिमला: राजधानी में एक बागवान को लोन के बहाने ठगी का शिकार बनाया गया है. बागवान से लोन दिलाने के नाम पर 6.55 लाख रुपए ठगे गए हैं. पुलिस थाना ढली के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
बागवान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि शातिर ने बैंक कर्मचारी बन कर 20 लाख का लोन दिलाने का झांसा दिया. बागवान से आरोपी ने फोन पर सस्ता लोन दिलाने के लिए पहले कुछ पैसे जमा करवाने की बात कही.
ऐसे में बागवान ने भी बताए गए बैंक खाते में छह से सात किश्तों में करीब 6.55 लाख रुपये जमा करवा दिए, लेकिन लोन नहीं मिला और लोन दिलवाने की बात करने वाले आरोपी का फोन भी बंद हो गया.
बागवान ने बार-बार उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद आ रहा था. अब शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
पढ़ें: IGMC में व्यवस्था पर भारी पड़ रही है अव्यवस्था, इलाज के लिए भटक रहे मरीज