ETV Bharat / state

कोटखाई में मिली जली हुई लाश, बीती रात घास के ढारे में लगी थी आग - कोटखाई

कोटखाई में गुरुवार को अणु में किसान द्वारा बनाए गए घास रखने वाले ढारे में आग लग गई. सुबह लोग जब मौके पर पुहंचे तो, उन्होंने वहां एक जली हुई लाश पाई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि लाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Burnt dead body found in kotkhai
कोटखाई में मिला अनजान व्यक्ति का जल हुआ शव
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:23 PM IST

कोटखाई/शिमला: जिला शिमला के कोटखाई में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई. कोटखाई क्षेत्र के अणु में प्रकाश चौहान नाम के व्यक्ति का एक ढारा था, जिसमें घास रखी हुई थी. वीरवार देर रात के घास में आग लग गई. जिससे सारा ढारा जलकर राख हो गया. हालांकि इस ढारे में कोइ नहीं रहता था.

सुबह के समय ढारे के मालिक ने लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर पाया कि वहां एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ था. शव को देखकर लोग दहशत में आ गए और जिसके बाद घटना की सूचना कोटखाई थाने में दी गई.

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और स्थानीय लोगों से इस बारे में पूछताछ की गई. डीएसपी ठियोग ने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है, मामला दर्ज कर इसकी छानबीन की जा रही है.

पढ़ें: राम स्वरूप शर्मा ने आश्रय पर बोला जुबानी हमला, कहा- जिनका परिवार जमानत पर, वो मांग रहे CM से इस्तीफा

कोटखाई/शिमला: जिला शिमला के कोटखाई में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई. कोटखाई क्षेत्र के अणु में प्रकाश चौहान नाम के व्यक्ति का एक ढारा था, जिसमें घास रखी हुई थी. वीरवार देर रात के घास में आग लग गई. जिससे सारा ढारा जलकर राख हो गया. हालांकि इस ढारे में कोइ नहीं रहता था.

सुबह के समय ढारे के मालिक ने लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर पाया कि वहां एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ था. शव को देखकर लोग दहशत में आ गए और जिसके बाद घटना की सूचना कोटखाई थाने में दी गई.

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और स्थानीय लोगों से इस बारे में पूछताछ की गई. डीएसपी ठियोग ने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है, मामला दर्ज कर इसकी छानबीन की जा रही है.

पढ़ें: राम स्वरूप शर्मा ने आश्रय पर बोला जुबानी हमला, कहा- जिनका परिवार जमानत पर, वो मांग रहे CM से इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.