ETV Bharat / state

हिमाचल कोरोना अपडेट: गुरुवार को 995 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत - हिमाचल कोरोना न्यूज

गुरुवार को कोरोना के 995 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 137 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को 1,890 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 78 हजार 840 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. गुरुवार को 23 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अभी प्रदेश में 11,057 केस एक्टिव हैं.

covid update of himachal pradesh
हिमाचल कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:26 PM IST

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. हिमाचल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा बुधवार से 6 कम है.

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 995 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,890 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 11,057 है.

995 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,93,137 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,78,840 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

1,890 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

995 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 137 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को 1,890 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,217 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 78 हजार 840 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 19,66,968 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 19,66,968 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,72,896 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 935 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

गुरुवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामले स्वस्थ
बिलासपुर75117
चंबा111108
हमीरपुर93135
कांगड़ा201672
किन्नौर15116
कुल्लू3690
लाहौल और स्पीति1022
मंडी137132
शिमला79228
सिरमौर51108
सोलन4457
उना143105
कुल9951,890

बता दें कि गुरुवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 201 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 10 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 672 लोग स्वस्थ हुए हैं.

सिरमौर में कोरोना से 2 महिलाओं सहित 4 की मौत

सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेशक धीमी पड़ रही है, लेकिन संक्रमण से मौत के मामले फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण से 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई. अब जिले में संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 192 तक पहुंच गया है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पांवटा साहिब के खोदरी माजरी की 24 वर्षीय महिला ने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक महिला को यहां 27 मई को भर्ती करवाया गया था. इसके अलावा मालगी गांव की 53 वर्षीय महिला, महासू कमरउ के 55 वर्षीय व्यक्ति व पांवटा साहिब के शमशेरपुर निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की भी नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. कोविड प्रोटोकाॅल के तहत चारों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया.

944 सैंपल में 68 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

गुरुवार को सिरमौर जिले में कुल 944 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि राहत की बात यह है कि जिला में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है. गुरुवार को भी 151 लोगों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद जिला में एक्टिव केस की संख्या घटकर 683 हो गई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाॅजिटिव मामलों में गिरावट के साथ रिकवरी मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना का संकट टल गया है. ऐसे में लोग सख्ती से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते रहें.

ये भी पढ़ें: राहत! हिमाचल में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी हुआ कम

ये भी पढ़ें: ग्रीन कवर में नंबर वन हैं हिमाचल के वन, यहां धरती में रोपा जाता है एक बूटा, बेटी के नाम

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. हिमाचल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा बुधवार से 6 कम है.

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 995 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,890 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 11,057 है.

995 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,93,137 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,78,840 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

1,890 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

995 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 137 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को 1,890 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,217 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 78 हजार 840 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 19,66,968 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 19,66,968 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,72,896 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 935 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

गुरुवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामले स्वस्थ
बिलासपुर75117
चंबा111108
हमीरपुर93135
कांगड़ा201672
किन्नौर15116
कुल्लू3690
लाहौल और स्पीति1022
मंडी137132
शिमला79228
सिरमौर51108
सोलन4457
उना143105
कुल9951,890

बता दें कि गुरुवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 201 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 10 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 672 लोग स्वस्थ हुए हैं.

सिरमौर में कोरोना से 2 महिलाओं सहित 4 की मौत

सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेशक धीमी पड़ रही है, लेकिन संक्रमण से मौत के मामले फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण से 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई. अब जिले में संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 192 तक पहुंच गया है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पांवटा साहिब के खोदरी माजरी की 24 वर्षीय महिला ने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक महिला को यहां 27 मई को भर्ती करवाया गया था. इसके अलावा मालगी गांव की 53 वर्षीय महिला, महासू कमरउ के 55 वर्षीय व्यक्ति व पांवटा साहिब के शमशेरपुर निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की भी नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. कोविड प्रोटोकाॅल के तहत चारों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया.

944 सैंपल में 68 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

गुरुवार को सिरमौर जिले में कुल 944 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि राहत की बात यह है कि जिला में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है. गुरुवार को भी 151 लोगों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद जिला में एक्टिव केस की संख्या घटकर 683 हो गई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाॅजिटिव मामलों में गिरावट के साथ रिकवरी मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना का संकट टल गया है. ऐसे में लोग सख्ती से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते रहें.

ये भी पढ़ें: राहत! हिमाचल में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी हुआ कम

ये भी पढ़ें: ग्रीन कवर में नंबर वन हैं हिमाचल के वन, यहां धरती में रोपा जाता है एक बूटा, बेटी के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.