शिमला: कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आईजीएमसी शिमला में कोरोना से पिछले 24 घंटे में फिर 9 की मौतें हो गई हैं. इनमें पहली मौत हिमरी कोटखाई के रहने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इस व्यक्ति को 22 नवंबर को भर्ती करवाया गया था और इसकी मौत हो गई है.
दूसरी मौत धर्मपुर सोलन की 77 वर्षीय महिला की हुई है. इस महिला को 22 नवंबर को सोलन से आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था, लेकिन इसने भी दम तोड़ दिया है. तीसरी मौत रामपुर के रहने वाले 46 साल के व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति को 22 नवंबर को डीडीयू अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने के चलते इसे आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया. सुबह 11 बजे इसकी मौत हो गई है. 22 नवंबर को इसे आईजीएमसी में भर्ती किया गया था, लेकिन आज 1:15 पर इसने दम तोड़ दिया.
5 वीं मौत रामपुर के 62 साल के व्यक्ति की हुई है. इस व्यक्ति को रामपुर से आईजीएमसी रेफर किया गया था और रविवार देर रात व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. छठी मौत शहर के लक्क्ड़ बाजार के 55 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इस व्यक्ति को नमूनिया था. वहीं, सातवीं मौत 70 वर्षीय व्यक्ति व जबकि आठवीं मौत 65 वर्षीय महिला की हुई है.
वहीं, नौवीं मौत आईजीएमसी में निमोनिया से ग्रसित 77 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. आज दोपहर तक कोरोना के नए 26 मामले आए हैं.