शिमला: राजधानी शिमला के समरहिल में 14 अगस्त को हुए लैंडस्लाइड में शिव बावड़ी में स्थित शिव मंदिर ध्वस्त हो गया था. जिसमें 25 से 30 लोग दबे होने की आशंका थी. सोमवार सुबह से ही लापता लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला हुआ है. जो की आज सोमवार को 8वें दिन भी जारी है. अब तक हादसे में मलबे से 17 शव निकाले जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार रविवार के दिन हादसे की जगह पर कोई शव नहीं मिला. शिमला पुलिस के अनुसार अब तक 3 शव दबे होने की आशंका है.
8वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: सोमवार को 8वें दिन सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 7 बजे से शुरू किया गया. आर्मी के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, शिमला पुलिस, होमगार्ड और कुछ स्थानीय लोग आज भी लापता लोगों की मलबे में खोज कर रहे हैं. लापता लोगों की तलाश अब निचले नाले में की जा रही है. जहां तक मशीनें नहीं पहुंच सकती हैं. इसलिए रेस्क्यू टीमें हाथों से ही मलबे की खुदाई कर रही हैं. अलग-अलग जगह पर खुदाई करके लापता लोगों को तलाशा जा रहा है.
3 लोग अभी भी लापता: वहीं, शनिवार को भी 1 शव मलबे से निकाला गया था, जो कि एचपीयू के प्रोफेसर दिंवगत पीएम शर्मा के बेटे का था. जबकि पीएल शर्मा और उनकी पत्नी के शव पहले ही मलबे से निकाले जा चुके थे और इसके साथ ही एक हसता खेलता परिवार मलबे में दफन हो गया. जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने अब तक के सर्च ऑपरेशन में 17 लोगों के शव मंदिर के आसपास मलबे से बरामद कर लिए हैं. जबकि मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार 3 लोगों की खोज अभी भी जारी है. शिमला पुलिस के अनुसार अभी तक नीरज, पवन और उनकी पोती लापता हैं.