शिमला: प्रदेश के 8 जिलों में बीजेपी कार्यालयों के नक्शे बन चुके हैं. जल्द ही सभी कार्यालयों का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. भवन निर्माण समिति बिलासपुर, सुंदरनगर, कुल्लू का निरीक्षण करने जा रही है, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश को सौंपेगी. इसके अलावा शिमला में प्रदेश का नया कार्यालय बनना है. इसके लिए शिमला में जमीन ढूंढने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए जल्द ही जमीन ले ली जाएगी.
बीजेपी भवन निर्माण समिति की बैठक पीटरहॉफ शिमला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुई. समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वप्न था कि हर जिला में भाजपा का अपना कार्यालय हो.
इसी प्रक्रिया के तहत हिमाचल में 8 जिला कार्यालयों का शिलान्यास किया गया है, जिसमें से वर्तमान में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने छह कार्यालयों का शिलान्यास किया है. सत्ती ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे. उस समय बीजेपी कार्यालय दो फ्लैट में चल रहा था.
सत्ती ने कहा कि पार्टी घरों से नहीं चलती नहीं तो पार्टी परिवार हो जाती है. उन्होंने का कि देश में अब तक 719 जिला कार्यालयों में से 432 पार्टी कार्यालयों का निर्माण हो चुका है. 73 कार्यालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं और 196 निर्माणाधीन हैं.