शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर आईजीएमसी पूरी तरह से अलर्ट है. आईजीएमसी में अब तक 76 सैंपल की जांच हुई है और सबसे राहत वाली बात यह है कि सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
आईजीएमसी में कोई गंभीर मरीज आ रहा है, तो उसे गेट पर बैठे चिकित्सक पहले चेक कर रहे हैं और उसके बाद फ्लू ओपीडी या फिर इमरजेंसी में भेज रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से प्रचार किया जा रहा है.
इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया की 2 अप्रैल तक 76 संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच हुई है. सभी 76 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ेंः COVID- 19: पहचान छिपाने वाले 6 लोगों पर FIR, 3 कोरोना पॉजिटिव भी शामिल