ETV Bharat / state

कालका रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए 700 प्रवासी मजदूर - Kalka railway station

प्रवासी मजदूरों को परिवहन निगम की बसों में कालका रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. रवाना होने से पूर्व सभी की स्वास्थ्य जांच की गई.

Migrant laborers of uttar pradesh
उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:30 PM IST

शिमला: उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को नालागढ बद्दी प्रशासन के सहयोग से परिवहन निगम की बसों में कालका रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. रवाना होने से पूर्व सभी की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था. बद्दी के सनसिटी रोड पर बीबीएन डीए की ओर से निर्मित पार्किंग में मजदूरों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. यहां सभीे मजदूरों के नाश्ते के साथ भोजन पानी की व्यवस्था की गई थी और यहां सभी की स्वास्थ्य जांच की और 24 बसों में 700 मजदूरों को कालका के लिए रवाना किया गया.

ये सभी मजदूर कालका रेलवे स्टेशन से शाम छह बजे यूपी के गोरखपुर जा रही ट्रेन में घर के लिए रवाना हो गए. इन मजदूरों में यूपी के गोरखपुर देवरिया कुशीनगर बस्ती आजमगढ जिलों के प्रवासी और कामगार थे.

जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ प्रशांत देष्टा ने कहा कि 24 मई को शाम 6 बजे बरेली 26 मई को शाम 6 बजे मऊ और 28 मई फैजाबाद के लिए शाम 6 बजे रेल की व्यवस्था की गई है

उन्होंने कहा कि यूपी के लिए रवाना हुए सभी व्यक्तियों को सीएम सेवा संकल्प के पैम्फलेट बांटे गए हैं. इसमे सीएम सेवा संकल्प की पूरी जानकारी दी गई है. घर लौटे सभी मजदूरों से आग्रह किया गया है कि घर लौटने की राह देख रहे सभी मजदूरों को सीएम संकल्प सेवा हेल्पलाइन की जानकारी दें ताकि ज्यादा से ज्यादा मजदूर घर लौट सकें.

बता दें कि बाहरी राज्यों के मजदूर कर्फ्यू के कारण हिमाचल में फंसे हुए है, ऐसे में सरकार प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

शिमला: उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को नालागढ बद्दी प्रशासन के सहयोग से परिवहन निगम की बसों में कालका रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. रवाना होने से पूर्व सभी की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था. बद्दी के सनसिटी रोड पर बीबीएन डीए की ओर से निर्मित पार्किंग में मजदूरों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. यहां सभीे मजदूरों के नाश्ते के साथ भोजन पानी की व्यवस्था की गई थी और यहां सभी की स्वास्थ्य जांच की और 24 बसों में 700 मजदूरों को कालका के लिए रवाना किया गया.

ये सभी मजदूर कालका रेलवे स्टेशन से शाम छह बजे यूपी के गोरखपुर जा रही ट्रेन में घर के लिए रवाना हो गए. इन मजदूरों में यूपी के गोरखपुर देवरिया कुशीनगर बस्ती आजमगढ जिलों के प्रवासी और कामगार थे.

जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ प्रशांत देष्टा ने कहा कि 24 मई को शाम 6 बजे बरेली 26 मई को शाम 6 बजे मऊ और 28 मई फैजाबाद के लिए शाम 6 बजे रेल की व्यवस्था की गई है

उन्होंने कहा कि यूपी के लिए रवाना हुए सभी व्यक्तियों को सीएम सेवा संकल्प के पैम्फलेट बांटे गए हैं. इसमे सीएम सेवा संकल्प की पूरी जानकारी दी गई है. घर लौटे सभी मजदूरों से आग्रह किया गया है कि घर लौटने की राह देख रहे सभी मजदूरों को सीएम संकल्प सेवा हेल्पलाइन की जानकारी दें ताकि ज्यादा से ज्यादा मजदूर घर लौट सकें.

बता दें कि बाहरी राज्यों के मजदूर कर्फ्यू के कारण हिमाचल में फंसे हुए है, ऐसे में सरकार प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.