ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद, 14 का इलाज जारी, 17 लापता - मिनपा इलाके में ये मुठभेड़

सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान घटना स्थल पर ही शहीद हो गए हैं. वहीं घायल 14 जवानों को रायपुर में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही 17 जवानों के लापता होने की खबर मिल रही है.

naxal attack in sukma,पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 2:06 AM IST

शिमला/सुकमा: सुकमा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने एंबुश लगाकर जवानों पर पीछे से फायरिंग कर दी. इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं घायल 14 जवानों को रायपुर में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही 17 जवानों के लापता होने की खबर मिल रही है.

14 जवानों को एयरलिफ्ट कर राजधानी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ शनिवार दोपहर 12.40 मिनट पर शुरू हुई. मुठभेड़ में शामिल डीआरजी के एक जवान ने इस बात की पुष्टि की है.

naxal attack in sukma,पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
घायलों को ले जाते हुए.

चिंतागुफा के मीनपा के जंगलों में नक्सली कमांडर हीड़मा के कैंप करने की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ पुलिस के 250 से 300 जवान इलाके में ऑपरेशन के लिए निकले थे. इसमें डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे. ऑपरेशन के बाद चिंतागुफा कैंप लौटते वक़्त 12 बजकर 40 मिनट पर मीनपा और बुर्कापाल के बीच जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर फायरिंग कर दी. संभलने से पहले ही सात जवान शहीद हो गए. वहीं 14 जवान घायल हैं.

वीडियो.

नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे

घटना के दौरान मौजूद जवान के मुताबिक नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे और हेलमेट लगाए हुए थे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों का सरगना हिड़मा, विनोद और देवा इस एनकाउंटर में शामिल थे.

दोपहर से चल रहे इस एनकाउंटर में जवानों को रेस्क्यू करने आई टीम सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम पर भी नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों और जवानों के बीच रात 9 बजे तक फायरिंग चली. अभी तक सभी जवानों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है, जितने जवान गए थे, उनमें से 17 लापता बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना : दुनियाभर में 12,592 मौतें, एक अरब लोग घरों में कैद, सीमाएं सील-व्यापार ठप

शिमला/सुकमा: सुकमा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने एंबुश लगाकर जवानों पर पीछे से फायरिंग कर दी. इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं घायल 14 जवानों को रायपुर में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही 17 जवानों के लापता होने की खबर मिल रही है.

14 जवानों को एयरलिफ्ट कर राजधानी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ शनिवार दोपहर 12.40 मिनट पर शुरू हुई. मुठभेड़ में शामिल डीआरजी के एक जवान ने इस बात की पुष्टि की है.

naxal attack in sukma,पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
घायलों को ले जाते हुए.

चिंतागुफा के मीनपा के जंगलों में नक्सली कमांडर हीड़मा के कैंप करने की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ पुलिस के 250 से 300 जवान इलाके में ऑपरेशन के लिए निकले थे. इसमें डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे. ऑपरेशन के बाद चिंतागुफा कैंप लौटते वक़्त 12 बजकर 40 मिनट पर मीनपा और बुर्कापाल के बीच जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर फायरिंग कर दी. संभलने से पहले ही सात जवान शहीद हो गए. वहीं 14 जवान घायल हैं.

वीडियो.

नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे

घटना के दौरान मौजूद जवान के मुताबिक नक्सली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे और हेलमेट लगाए हुए थे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों का सरगना हिड़मा, विनोद और देवा इस एनकाउंटर में शामिल थे.

दोपहर से चल रहे इस एनकाउंटर में जवानों को रेस्क्यू करने आई टीम सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम पर भी नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों और जवानों के बीच रात 9 बजे तक फायरिंग चली. अभी तक सभी जवानों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है, जितने जवान गए थे, उनमें से 17 लापता बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना : दुनियाभर में 12,592 मौतें, एक अरब लोग घरों में कैद, सीमाएं सील-व्यापार ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.