शिमला: राजधानी शिमला में राजीव गांधी आवास योजना के तहत 64 आवास बनाए जाएंगे, जिसमें से 48 आवास बनाए जा चुके हैं और 16 आवास निर्माणाधीन है. शहरी विकास मंत्री ने निगम के अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित की जा रही सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के अधिकारियाों के साथ निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जारी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को भवनों के नक्शों के लिए स्वीकृति प्रक्रिया में एक बार में ही सभी आपत्तियों के बारे में अवगत करवाया जाए ताकि उनका बहुमूल्य समय बचाया जा सके और इस प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके.
निर्माणाधीन पार्कों को समय पर पूर्ण करें
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर को प्रकृति ने मनोहर सुन्दरता प्रदान की है शिमला शहर ऐतिहासिक, धरोहर की दृष्टि से सदा लोगों विशेषकर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर के विभिन्न पार्कों का सौन्दर्यकरण किया जाना चाहिए ताकि पर्यटकों के लिए आकर्षण के स्थल सृजत किए जा सके.
शहर के विभिन्न वार्डाें में साफ-सफाई सुनिश्चित
अनाडेल में गोल पहाड़ी और माल रोड पर आशियाना के नजदीक निर्माणाधीन पार्कों को समय पर पूर्ण कर लोगों को इनका लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम के पास उपलब्ध 6 स्विपिंग मशीनों के माध्यम से शिमला शहर के विभिन्न वार्डाें में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सरकार के एक्साइज व टैक्सेशन विभाग ने मई में जुटाया 500 करोड़ का राजस्व