ETV Bharat / state

हिमाचल में 24 घंटे में 61 लोगों की कोरोना से मौत, 1948 मामले आए सामने 3,686 संक्रमित हुए स्वस्थ - कांगड़ा में कोरोना के मामले

सोमवार को हिमाचल में एक दिन में 61 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,948 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,686 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:18 PM IST

शिमला: हिमाचल में सोमवार को एक दिन में 61 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को कोरोना के 1,948 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,686 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 24,181 है.

1,948 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,80,983 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,53,964 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,686 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,948 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 80 हजार 983 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 3,686 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,813 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 53 हजार 964 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,41,031 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,41,031 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,59,536 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 512 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर163343
चंबा132364
हमीरपुर159164
कांगड़ा5451,421
किन्नौर11624
कुल्लू8466
लाहौल और स्पीति1038
मंडी215157
शिमला194239
सिरमौर125258
सोलन44347
उना162265
कुल1,9493,686

बता दें कि सोमवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 545 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 10 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,421 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: ना छूटे VVIP कल्चर का मोह! हिमाचल में विधायकों की गाड़ी पर लगेगी झंडी

शिमला: हिमाचल में सोमवार को एक दिन में 61 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को कोरोना के 1,948 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,686 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 24,181 है.

1,948 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,80,983 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,53,964 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,686 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,948 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 80 हजार 983 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 3,686 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,813 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 53 हजार 964 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,41,031 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,41,031 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,59,536 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 512 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर163343
चंबा132364
हमीरपुर159164
कांगड़ा5451,421
किन्नौर11624
कुल्लू8466
लाहौल और स्पीति1038
मंडी215157
शिमला194239
सिरमौर125258
सोलन44347
उना162265
कुल1,9493,686

बता दें कि सोमवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 545 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 10 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,421 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: ना छूटे VVIP कल्चर का मोह! हिमाचल में विधायकों की गाड़ी पर लगेगी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.