ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में 57 टीजीटी नियुक्त, रिटायरमेंट से तीन साल पहले मिली नौकरी, OPS से भी होंगे बाहर - 57 TGTs appointed in Himachal Education Department

हिमाचल में बेरोजगारी की समस्या किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में यहां के युवाओं का सरकारी नौकरी की चाहत में उम्र निकल जाती है. वहीं, शिक्षा विभाग ने 57 टीजीटी नियुक्ति की है, जिसमें से कई शिक्षक की उम्र 48 से 55 के बीच की है. ऐसे में इन शिक्षकों को अनुबंध के बाद नियमित किया जा सकता है और न ही इनको ओपीएस का लाभ मिलेगा.

Etv Bharat
शिक्षा विभाग में 57 टीजीटी नियुक्त
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:26 AM IST

शिमला: हिमाचल में बेरोजगारों को एक तो नौकरी नहीं मिलती और जब मिलती भी है तो वह करियर के आखिरी पड़ाव में मिलती है. विशेषकर बैचवाइच भर्तियों यह स्थिति है. शिक्षा विभाग ने भी 57 टीजीटी को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति दी है, उसमें 48 से 55 साल की उम्र के शिक्षक बने हैं. इन शिक्षकों को अनुबंध आधार पर नियुक्त किया गया है. यानी दो साल तक ये अनुबंध पर रहेंगे और इसके बाद ये नियमित हो पाएंगे.

इस तरह जब ये शिक्षक रेगुलर होंगे तो इनकी आयु 50 से 57 साल हो जाएगी, जबकि शिक्षक 58 साल पर रिटायर हो जाएंगे. इस तरह ये शिक्षक ओल्ड पेंशन के दायरे से भी बाहर हो जाएंगे. ओल्ड पेंशन के लिए कम से कम 10 साल का नियमित सेवाकाल होना जरूरी है. तभी कोई भी कर्मचारी ओल्ड पेंशन का हकदार होगा.

शिक्षक उम्र भर नौकरी का इंतजार करते रहे और अब इन्हें नौकरी भी मिली तो वह उम्र के इस पड़ाव में नौकरी मिली है, जहां कुछ शिक्षक मुश्किल से तीन साल की सेवाएं ही दे पाएंगे. शिक्षा विभाग ने बैचवाइज टीजीटी की जो लिस्ट जारी की है, उनमें टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के शिक्षक शामिल हैं. शिक्षा विभाग की जारी लिस्ट के मुताबिक नीलम चौधरी को चंबा के बटोट स्कूल में तैनात किया गया है.

57 TGTs appointed in Himachal
शिक्षा विभाग में 57 टीजीटी नियुक्त

सुनीता कुमारी को चंबा के बौंदरी, कुमारी वैशाली को तां के मंगलेरा, प्रमोद कुमारी बिलासपुर जिला के गेहडवीं, नेहा नीतिका को कांगड़ा जिला के दरीणी स्कूल, प्रीति कुमारी को बिलासपुर के लखनू स्कूल, वीना देवी को मंडी के मंडल, सुरेश कुमारी को सोलन जिला के भियूणखरी, राजेश कुमार को शिमला के टिक्कर स्कूल में तैनाती दी गई है.

इसी तरह रविकांत को जिला शिमला के बखोल स्कूल, भारती शर्मा को शिमला के छेबरी स्कूल, प्रवीण कुमार को शिमला के महोरी, रामचंद शर्मा को बिलासपुर के झबोला, किरण बाला जिला शिमला के रामनगर, प्रकाश चंद को नेरवा स्कूल में नियुक्ति दी गई है. मुनीष शर्मा को सोलन के ओच्छघाट, किरण गुप्ता को मंडी के बांथल, नरेंद्र कुमार ठाकुर को शिमला के बौर, शशि कांत को शिमला के कुठारघासनी, संदीप कुमार को जिला शिमला के ननहार में तैनाती दी गई है.

शिक्षा विभाग ने शालीनी को मंडी के शोरशां, पवन कुमार को बगलेटी स्कूल, अनुपमा कुमारी को कांगड़ा के रेहन, सीमा रानी को चक्की, बिशन दास को चंबा के गरोला, अनिल कुमार को चंबा के बलेरा, विजय लक्ष्मी को निचार, विजय कुमार को चंबा के डरवीं स्कूल, राम कुमार को चंबा के झाझाकोठी, मनीष सैणी को मंडी के कंडी स्कूल में तैनात किया गया है.

शिक्षा विभाग ने संजू बाला को शिमला के खराहन, अल्का को शिमला के भराड़ी, संजय कुमार को चंबा के साहू, रंजीत सिंह को तीसा, बीना देवी को सोलन के गुगाघाट, अशोक कुमार को शिमला के डंसा, रविंद्र कुमार को शिमला के मतियाना, किरण को हाई स्कूल शुश, संजय कुमार शिमला के शिवान स्कूल, पलवी राणा को चंबा के छांहौता, शैलजा को चंबा के के कुरताधार, रजत कुमार को सिरमौर के पनोग, रोशनी देवी को किन्नौर के रिब्बा, बंदना देवी को चंबा के तूंडी व रुचिका राणा को चंबा के बलेरा स्कूल में तैनाती दी गई है. शिक्षा विभाग ने 12 एक्स सर्विसमैन को भी टीजीटी के पद पर नियुक्ति दी है.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सरकारी विभागों में पचास फीसदी पद बैचवाइज और पचास फीसदी पद सीधी भर्ती यानी लिखित या स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से करवाने का प्रावधान कर रखा है, लेकिन विभागों में नियुक्तियों की रफ्तार धीमी है. खाली पड़े पदों को भरने में ही कई साल लग रहे हैं. इससे अधिकतर बेरोजगारों को पहले नौकरी नहीं मिलती और कुछ को मिलती भी है तो उम्र के उस पड़ाव पर मिलती है, जब उनके रियाटरमेंट में दो से तीन साल ही बाकी बचते हैं. नौकरी न मिलने से हिमाचल में बेरोजगारों की तादाद भी लगातार बढ़ रही और इनकी संख्या 8 लाख से भी पार कर गई है.
ये भी पढ़ें: सरकार के खजाने को राहत, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने जुटाया 1004 करोड़ रुपए का रेवेन्यू

शिमला: हिमाचल में बेरोजगारों को एक तो नौकरी नहीं मिलती और जब मिलती भी है तो वह करियर के आखिरी पड़ाव में मिलती है. विशेषकर बैचवाइच भर्तियों यह स्थिति है. शिक्षा विभाग ने भी 57 टीजीटी को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति दी है, उसमें 48 से 55 साल की उम्र के शिक्षक बने हैं. इन शिक्षकों को अनुबंध आधार पर नियुक्त किया गया है. यानी दो साल तक ये अनुबंध पर रहेंगे और इसके बाद ये नियमित हो पाएंगे.

इस तरह जब ये शिक्षक रेगुलर होंगे तो इनकी आयु 50 से 57 साल हो जाएगी, जबकि शिक्षक 58 साल पर रिटायर हो जाएंगे. इस तरह ये शिक्षक ओल्ड पेंशन के दायरे से भी बाहर हो जाएंगे. ओल्ड पेंशन के लिए कम से कम 10 साल का नियमित सेवाकाल होना जरूरी है. तभी कोई भी कर्मचारी ओल्ड पेंशन का हकदार होगा.

शिक्षक उम्र भर नौकरी का इंतजार करते रहे और अब इन्हें नौकरी भी मिली तो वह उम्र के इस पड़ाव में नौकरी मिली है, जहां कुछ शिक्षक मुश्किल से तीन साल की सेवाएं ही दे पाएंगे. शिक्षा विभाग ने बैचवाइज टीजीटी की जो लिस्ट जारी की है, उनमें टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के शिक्षक शामिल हैं. शिक्षा विभाग की जारी लिस्ट के मुताबिक नीलम चौधरी को चंबा के बटोट स्कूल में तैनात किया गया है.

57 TGTs appointed in Himachal
शिक्षा विभाग में 57 टीजीटी नियुक्त

सुनीता कुमारी को चंबा के बौंदरी, कुमारी वैशाली को तां के मंगलेरा, प्रमोद कुमारी बिलासपुर जिला के गेहडवीं, नेहा नीतिका को कांगड़ा जिला के दरीणी स्कूल, प्रीति कुमारी को बिलासपुर के लखनू स्कूल, वीना देवी को मंडी के मंडल, सुरेश कुमारी को सोलन जिला के भियूणखरी, राजेश कुमार को शिमला के टिक्कर स्कूल में तैनाती दी गई है.

इसी तरह रविकांत को जिला शिमला के बखोल स्कूल, भारती शर्मा को शिमला के छेबरी स्कूल, प्रवीण कुमार को शिमला के महोरी, रामचंद शर्मा को बिलासपुर के झबोला, किरण बाला जिला शिमला के रामनगर, प्रकाश चंद को नेरवा स्कूल में नियुक्ति दी गई है. मुनीष शर्मा को सोलन के ओच्छघाट, किरण गुप्ता को मंडी के बांथल, नरेंद्र कुमार ठाकुर को शिमला के बौर, शशि कांत को शिमला के कुठारघासनी, संदीप कुमार को जिला शिमला के ननहार में तैनाती दी गई है.

शिक्षा विभाग ने शालीनी को मंडी के शोरशां, पवन कुमार को बगलेटी स्कूल, अनुपमा कुमारी को कांगड़ा के रेहन, सीमा रानी को चक्की, बिशन दास को चंबा के गरोला, अनिल कुमार को चंबा के बलेरा, विजय लक्ष्मी को निचार, विजय कुमार को चंबा के डरवीं स्कूल, राम कुमार को चंबा के झाझाकोठी, मनीष सैणी को मंडी के कंडी स्कूल में तैनात किया गया है.

शिक्षा विभाग ने संजू बाला को शिमला के खराहन, अल्का को शिमला के भराड़ी, संजय कुमार को चंबा के साहू, रंजीत सिंह को तीसा, बीना देवी को सोलन के गुगाघाट, अशोक कुमार को शिमला के डंसा, रविंद्र कुमार को शिमला के मतियाना, किरण को हाई स्कूल शुश, संजय कुमार शिमला के शिवान स्कूल, पलवी राणा को चंबा के छांहौता, शैलजा को चंबा के के कुरताधार, रजत कुमार को सिरमौर के पनोग, रोशनी देवी को किन्नौर के रिब्बा, बंदना देवी को चंबा के तूंडी व रुचिका राणा को चंबा के बलेरा स्कूल में तैनाती दी गई है. शिक्षा विभाग ने 12 एक्स सर्विसमैन को भी टीजीटी के पद पर नियुक्ति दी है.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सरकारी विभागों में पचास फीसदी पद बैचवाइज और पचास फीसदी पद सीधी भर्ती यानी लिखित या स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से करवाने का प्रावधान कर रखा है, लेकिन विभागों में नियुक्तियों की रफ्तार धीमी है. खाली पड़े पदों को भरने में ही कई साल लग रहे हैं. इससे अधिकतर बेरोजगारों को पहले नौकरी नहीं मिलती और कुछ को मिलती भी है तो उम्र के उस पड़ाव पर मिलती है, जब उनके रियाटरमेंट में दो से तीन साल ही बाकी बचते हैं. नौकरी न मिलने से हिमाचल में बेरोजगारों की तादाद भी लगातार बढ़ रही और इनकी संख्या 8 लाख से भी पार कर गई है.
ये भी पढ़ें: सरकार के खजाने को राहत, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने जुटाया 1004 करोड़ रुपए का रेवेन्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.