ETV Bharat / state

हिमाचल में एक दिन में 57 लोगों की कोरोना से मौत, शुक्रवार को 4533 संक्रमित हुए स्वस्थ - 57 लोगों की कोरोना से मौत

शुक्रवार को हिमाचल में एक दिन में 57 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 2,662 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,533 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:37 PM IST

शिमला: हिमाचल में शुक्रवार को एक दिन में 57 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को कोरोना के 2,662 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,533 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 31,519 है.

2,662 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,75,384 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,41,198 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,533 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

2,662 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 75 हजार 384 पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को 4,533 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,638 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 41 हजार 198 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,29,443 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,073 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर173352
चंबा124308
हमीरपुर172328
कांगड़ा7171,148
किन्नौर6920
कुल्लू7787
लाहौल और स्पीति1928
मंडी301378
शिमला434382
सिरमौर271367
सोलन162717
उना143418
कुल2,6624,533

बता दें कि शुक्रवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 717 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 19 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 1,148 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

शिमला: हिमाचल में शुक्रवार को एक दिन में 57 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को कोरोना के 2,662 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,533 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 31,519 है.

2,662 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,75,384 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,41,198 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,533 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

2,662 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 75 हजार 384 पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को 4,533 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,638 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 41 हजार 198 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,29,443 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,073 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर173352
चंबा124308
हमीरपुर172328
कांगड़ा7171,148
किन्नौर6920
कुल्लू7787
लाहौल और स्पीति1928
मंडी301378
शिमला434382
सिरमौर271367
सोलन162717
उना143418
कुल2,6624,533

बता दें कि शुक्रवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 717 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 19 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 1,148 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.