शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के महिला एवं शिशु अस्पताल (KNH) में अज्ञात लोगों ने एक महिला का पर्स चुरा लिया. इस दौरान चोरों ने पर्स से 45 हजार पर्स से निकाल लिए और पर्स को वहीं छोड़कर फरार हो गए. शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने IPC की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब दो बजे उसकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया. जब उन्हें पर्स के चोरी होने की भनक लगी तो अस्पताल में आसपास ढूंढा. काफी ढूंढने के बाद पर्स गायनी वार्ड के बाहर रेलिंग पर खाली पड़ा मिला.
ये भी पढ़ें- अगर आप रूम हीटर और अंगीठी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, जानें इससे कैसे प्रभावित होता है स्वास्थ्य
आईजीएमसी में बीते कई दिनों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. महिला का ATM कार्ड चोरी हो गया था. पर्ची की लाइन में लगे एक व्यक्ति का पर्स चोरी हो गया था. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था. बीते कुछ दिनों से IGMC और KNH में वार्डों के बाहर सोने वाले तीमारदारों का सामान गायब हो रहा है.