ETV Bharat / state

प्रदेश में 4 IAS अधिकारियों को मिली तैनाती, 7 HAS के तबादले

2017 बैच के 4 आईएएस अधिकारियों को हिमाचल में मिली तैनाती. वहीं प्रदेश सरकार ने जारी किए 7 HAS अधिकारियों के तबादला आदेश.

तबादले
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:06 AM IST

शिमलाः प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे चार आईएएस अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने एसडीएम के पद पर तैनाती दी है. ये सभी 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही दो अन्य आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है और प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं है.

चार आईएएस अधिकारियों में शिवम प्रताप सिंह को एसडीएम चंबा, जफ्फर इकबाल को एसडीएम सरकाघाट, किरन भडाना को एसडीएम नादौन और निवेदिता नेगी को एसडीएम मंडी के पद पर तैनाती दी है. वहीं दो आईएएस अधिकारी राज्यपाल के सचिव, निदेशक शून्य लागत प्राकृतिक खेती व विशेष सचिव कृषि राकेश कंवर को एमडी एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड और एमडी एचपी एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड व निदेशक आयुर्वेद डीके रतन को निदेशक खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.

एसडीएम चंबा दीप्ति मल्होत्रा को संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडीकल कॉलेज चंबा, आरटीओ शिमला भूपिंद्र कुमार को एमडी मिल्कफैड, एसडीएम नादौन दिले राम को आरटीओ शिमला और जीएम (प्रशासन/प्रोजेक्ट) स्मार्ट सिटी शिमला अजीत कुमार भारद्वाज अब संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला होंगे. वह जीएम (प्रशासन/प्रोजेक्ट) का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे.

संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा राम प्रसाद को एसी टू डीसी चंबा, एसडीएम मंडी सन्नी शर्मा को जीएम प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला और एसडीएम सरकाघाट बाल कृष्ण को उपसचिव कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है. संयुक्त सचिव नगर निगम शिमला अनिल कुमार शर्मा को संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास के पद पर तबादला किया गया है.

शिमलाः प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे चार आईएएस अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने एसडीएम के पद पर तैनाती दी है. ये सभी 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही दो अन्य आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है और प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं है.

चार आईएएस अधिकारियों में शिवम प्रताप सिंह को एसडीएम चंबा, जफ्फर इकबाल को एसडीएम सरकाघाट, किरन भडाना को एसडीएम नादौन और निवेदिता नेगी को एसडीएम मंडी के पद पर तैनाती दी है. वहीं दो आईएएस अधिकारी राज्यपाल के सचिव, निदेशक शून्य लागत प्राकृतिक खेती व विशेष सचिव कृषि राकेश कंवर को एमडी एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड और एमडी एचपी एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड व निदेशक आयुर्वेद डीके रतन को निदेशक खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.

एसडीएम चंबा दीप्ति मल्होत्रा को संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडीकल कॉलेज चंबा, आरटीओ शिमला भूपिंद्र कुमार को एमडी मिल्कफैड, एसडीएम नादौन दिले राम को आरटीओ शिमला और जीएम (प्रशासन/प्रोजेक्ट) स्मार्ट सिटी शिमला अजीत कुमार भारद्वाज अब संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला होंगे. वह जीएम (प्रशासन/प्रोजेक्ट) का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे.

संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा राम प्रसाद को एसी टू डीसी चंबा, एसडीएम मंडी सन्नी शर्मा को जीएम प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला और एसडीएम सरकाघाट बाल कृष्ण को उपसचिव कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है. संयुक्त सचिव नगर निगम शिमला अनिल कुमार शर्मा को संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास के पद पर तबादला किया गया है.

Intro:4 आईएएस अधकारियों को मिली तैनाती, सात एचएएस के तबादले
शिमला। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे चार आईएएस अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने एसडीएम के पद पर तैनाती दी है। ये सभी 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही दो अन्य आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। साथ ही प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं है। Body:चार आईएएस अधिकारियों में शिवम प्रताप सिंह को एसडीएम चंबा, जफ्फर इकबाल को एसडीएम सरकाघाट, किरन भडाना को एसडीएम नादौन और निवेदिता नेगी को एसडीएम मंडी के पद पर तैनाती दी है। इसके अलावा दो आईएएस अधिकारी राज्यपाल के सचिव, निदेशक शून्य लागत प्राकृतिक खेती व विशेष सचिव कृषि राकेश कंवर को एमडी एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड और एमडी एचपी एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड व निदेशक आयुर्वेद डीके रतन को निदेशक खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है।

एसडीएम चंबा दीप्ति मल्होत्रा को संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडीकल कॉलेज चंबा, आरटीओ शिमला भूपिंद्र कुमार को एमडी मिल्कफैड, एसडीएम नादौन दिले राम को आरटीओ शिमला और जीएम (प्रशासन/प्रोजेक्ट) स्मार्ट सिटी शिमला अजीत कुमार भारद्वाज अब संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला होंगे। वह जीएम (प्रशासन/प्रोजेक्ट) का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे।

Conclusion:संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा राम प्रसाद को एसी टू डीसी चंबा, एसडीएम मंडी सन्नी शर्मा को जीएम प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला और एसडीएम सरकाघाट बाल कृष्ण को उपसचिव कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है। संयुक्त सचिव नगर निगम शिमला अनिल कुमार शर्मा को संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास के पद पर तबादला किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.