ETV Bharat / state

हिमाचल पर अब तक जारी हो चुके हैं 30 डाक टिकट, हिमाचली टोपी और भाखड़ा डैम समेत इनको मिली पहचान - भाखड़ा डैम

डाक विभाग ने हिमाचल पर अब तक 30 से अधिक डाक टिकट जारी किए हैं, जिन्हें शिमला के माल रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस में सहेज कर रखा गया है, जो शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:19 PM IST

शिमला: डाक विभाग की ओर से अभी तक हिमाचल पर जितने भी टिकट जारी किए गए हैं. उन्हें शिमला के माल रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस के फिलेटली ब्यूरो में सहेज कर रखा गया है.
हिमाचल की संस्कृति और ऐतिहासिकता ही है कि यहां के महान व्यक्तियों के साथ ही ऐतिहासिक इमारतों, राज्य फूल, पक्षियों पर टिकटें जारी हो चुकी हैं. हिमाचल पर पहली टिकट 15 मार्च 1967 को जारी की गई थी, जो कि भाखड़ा डैम पर जारी हुई थी.

हिमाचल पर जारी हो चुके हैं 30 डाक टिकट

इसके बाद ये क्रम लगातार चलता रहा. अभी तक हिमाचल पर 30 से टिकटें जारी हो चुकी हैं. देश के आजाद होने के बाद देशभर में बनाए गए 9 फिलेटली ब्यूरो में से एक ब्यूरो शिमला में स्थापित किया गया था,जिसमें हिमाचल पर जारी हुई स्टेम्प मेंअधिकतर सटेंप्स डिस्प्ले पर लगाई गई हैं.

शिमला घूमने आए पर्यटकों को इन सटेंप्स के बारे में जानकारी फिलेटली ब्यूरो के इंचार्ज डीडी शर्मा की ओर से दी जाती है. ब्यूरो में सभी सटेंप्स के प्रिंट निकाल कर डिसप्ले पर लगाया गया है. 'इन फर्स्ट डे कवर' में महान व्यक्तियों का डिसप्ले लगाया है, जिनका हिमाचल से नाता रहा है. हिमाचल के एतिहासिक भवन और यहां के लोक नृत्यों के साथ ही यहां के पशू-पक्षियों पर सटेंप्स जारी की जा रही हीं.

शिमला पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्ट मास्टर राम तीर्थ शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त 1948 को इस फिलेटली ब्यूरो की स्थापना हुई. इसके बाद हिमाचल पर जारी होने वाले टिकटों को इस फिलेटली ब्यूरो में रखा जाने लगा. टिकटों को आकर्षक रूप देने के लिए प्रिंट निकाल कर फिलेटली ब्यूरो में लगाया गया है.

बता दें की शिमला जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो से मिली जानकारी के तहत अभी तक हिमाचल पर भाखड़ा डैम पर 3 सटेंप्स जारी की गई हैं, जिसमें पहली 15 मार्च 1967, दूसरी 15 दिसंबर 1989 और तीसरी 22 अक्टूबर 2013 में निकाली गई.

इसके अलावा निकोलस रोरिक की 9 अक्टूबर 1974, मोनाल एंड वेस्टर्न ट्रैगोपान 28 अपैल 1975, बाबा कांशी राम की 23 अप्रैल 1984, डॉ.वाई.एस परमार हिमाचल के प्रथम मुख्यमंत्री 4 अगस्त 1988, ट्राइबल डांस क्यांग 30 अप्रैल 1991, लॉरेंस स्कूल सनावर 4 अक्टूबर 1997, ताबो मोनेस्ट्री 31 दिसंबर 1999, चिल्ड्रन डे 14 नवंबर 2000, मास्टर मित्रसेन 9 अक्टूबर 2001, शोभा सिंह 29 नवंबर 2001, 100 ईयर ऑफ कालका शिमला रेलवे 9 नवंबर 2003, यशपाल 3 दिसंबर 2003, मेजर सोम नाथ शर्मा 31 दिसंबर 2003, डॉ. एस रोरिक 27 अक्टूबर 2004, सेंट बीड्स कॉलेज 24 फरबरी 2006, हिमालयन लैक्स चंद्रताल 6 नवंबर 2006, बिशप कॉटन स्कूल शिमला 6 अक्टूबर 2009, शिमला जीपीओ हैरीटेज बिल्डिंग 13 मई 2010, प्रिंसली स्टेट सिरमौर 16 अक्टूबर 2010, कंपट्रोल्डर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया 16 नवंबर 2010, गेयटी थियेटर शिमला 20 अगस्त 2014, 1st बटालियन गोरखा राइफल्स स्पाटु 2 नवंबर 2015, हैडगेर्स ऑफ इंडिया हिमाचली कैप 10 फरवरी 2017 और ट्री रोडोडेंड्रन यानी बुरांश के फूल पर भी स्टेंप 1 जुलाई 1977 को जारी हो चुकी है.

शिमला: डाक विभाग की ओर से अभी तक हिमाचल पर जितने भी टिकट जारी किए गए हैं. उन्हें शिमला के माल रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस के फिलेटली ब्यूरो में सहेज कर रखा गया है.
हिमाचल की संस्कृति और ऐतिहासिकता ही है कि यहां के महान व्यक्तियों के साथ ही ऐतिहासिक इमारतों, राज्य फूल, पक्षियों पर टिकटें जारी हो चुकी हैं. हिमाचल पर पहली टिकट 15 मार्च 1967 को जारी की गई थी, जो कि भाखड़ा डैम पर जारी हुई थी.

हिमाचल पर जारी हो चुके हैं 30 डाक टिकट

इसके बाद ये क्रम लगातार चलता रहा. अभी तक हिमाचल पर 30 से टिकटें जारी हो चुकी हैं. देश के आजाद होने के बाद देशभर में बनाए गए 9 फिलेटली ब्यूरो में से एक ब्यूरो शिमला में स्थापित किया गया था,जिसमें हिमाचल पर जारी हुई स्टेम्प मेंअधिकतर सटेंप्स डिस्प्ले पर लगाई गई हैं.

शिमला घूमने आए पर्यटकों को इन सटेंप्स के बारे में जानकारी फिलेटली ब्यूरो के इंचार्ज डीडी शर्मा की ओर से दी जाती है. ब्यूरो में सभी सटेंप्स के प्रिंट निकाल कर डिसप्ले पर लगाया गया है. 'इन फर्स्ट डे कवर' में महान व्यक्तियों का डिसप्ले लगाया है, जिनका हिमाचल से नाता रहा है. हिमाचल के एतिहासिक भवन और यहां के लोक नृत्यों के साथ ही यहां के पशू-पक्षियों पर सटेंप्स जारी की जा रही हीं.

शिमला पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्ट मास्टर राम तीर्थ शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त 1948 को इस फिलेटली ब्यूरो की स्थापना हुई. इसके बाद हिमाचल पर जारी होने वाले टिकटों को इस फिलेटली ब्यूरो में रखा जाने लगा. टिकटों को आकर्षक रूप देने के लिए प्रिंट निकाल कर फिलेटली ब्यूरो में लगाया गया है.

बता दें की शिमला जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो से मिली जानकारी के तहत अभी तक हिमाचल पर भाखड़ा डैम पर 3 सटेंप्स जारी की गई हैं, जिसमें पहली 15 मार्च 1967, दूसरी 15 दिसंबर 1989 और तीसरी 22 अक्टूबर 2013 में निकाली गई.

इसके अलावा निकोलस रोरिक की 9 अक्टूबर 1974, मोनाल एंड वेस्टर्न ट्रैगोपान 28 अपैल 1975, बाबा कांशी राम की 23 अप्रैल 1984, डॉ.वाई.एस परमार हिमाचल के प्रथम मुख्यमंत्री 4 अगस्त 1988, ट्राइबल डांस क्यांग 30 अप्रैल 1991, लॉरेंस स्कूल सनावर 4 अक्टूबर 1997, ताबो मोनेस्ट्री 31 दिसंबर 1999, चिल्ड्रन डे 14 नवंबर 2000, मास्टर मित्रसेन 9 अक्टूबर 2001, शोभा सिंह 29 नवंबर 2001, 100 ईयर ऑफ कालका शिमला रेलवे 9 नवंबर 2003, यशपाल 3 दिसंबर 2003, मेजर सोम नाथ शर्मा 31 दिसंबर 2003, डॉ. एस रोरिक 27 अक्टूबर 2004, सेंट बीड्स कॉलेज 24 फरबरी 2006, हिमालयन लैक्स चंद्रताल 6 नवंबर 2006, बिशप कॉटन स्कूल शिमला 6 अक्टूबर 2009, शिमला जीपीओ हैरीटेज बिल्डिंग 13 मई 2010, प्रिंसली स्टेट सिरमौर 16 अक्टूबर 2010, कंपट्रोल्डर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया 16 नवंबर 2010, गेयटी थियेटर शिमला 20 अगस्त 2014, 1st बटालियन गोरखा राइफल्स स्पाटु 2 नवंबर 2015, हैडगेर्स ऑफ इंडिया हिमाचली कैप 10 फरवरी 2017 और ट्री रोडोडेंड्रन यानी बुरांश के फूल पर भी स्टेंप 1 जुलाई 1977 को जारी हो चुकी है.

Intro:डाक विभाग की ओर से अभी तक हिमाचल पर जितने भी टिकट जारी किए गए है उन्हें शिमला के माल रोड पर स्थित पोस्टऑफिस के फिलेटली ब्यूरो में सहेज कर रखा गया है। हिमाचल की संस्कृति और यहां की ऐतिहासिकता ही है कि यहां के महान व्यक्तियों के साथ ही ऐतिहासिक इमारतों ओर राज्य फूल, पक्षियों पर टिकटें जारी हो चुकी है। हिमाचल पर पहली टिकट 15 मार्च 1967 को जारी की गई थी जो कि भाखड़ा डैम पर जारी हुई थी। इसके बाद यह क्रम लगातार चलता रहा और अभी हिमाचल पर जारी टिकटों का यह आंकड़ा 30 के पार हो चुका है।


Body:हिमाचल पर जितनी भी टिकटें जारी हो रही है अगर उन्हें देखने क़ई चाह किसी में है तो यह शिमला जीपीओ में आ कर पूरी हो सकती है। यहां देश के आजाद होने के बाद देश भर में बनाए गए 9 फिलेटली ब्यूरो में से 1 ब्यूरो स्थापित किया गया है,जिसमें हिमाचल पर जारी हुई स्टैम्प मेंअधिकतर सटेंप्स डिस्प्ले पर लगाई गई है। यहां आने वाले पर्यटकों को इन सटेंप्स के बारे में जानकारी फिलेटली ब्यूरो के इंचार्ज डी.डी शर्मा की ओर से दी जाती है। ब्यूरो में सभी सटेंप्स के प्रिंट निकाल कर इन्हें डिसप्ले पर लगाया गया हैं। इन फर्स्ट डे कवर में महान व्यक्तियों जिनका हिमाचल से नाता रहा है। हिमाचल के एतिहासिक भवन ओर यहां के लोक नृत्यों के साथ ही यहां के पशू-पक्षियों पर सटेंप्स जारी की जा रही ही।


Conclusion:शिमला पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्ट मास्टर राम तीर्थ शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त 1948 को इस फिलेटली ब्यूरो की स्थापना हुई और उसके बाद हिमाचल पर जारी होने वाले टिकटों को इस फिलेटली ब्यूरो में रखा जाने लगा। इन्हें आकर्षक रूप दिया जा सके इसके लिए इनके प्रिंट निकाल कर फिलेटली ब्यूरो में डिसप्ले पर लगाए गए है। बता दे की शिमला जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो से मिली जानकारी के तहत अभी तक हिमाचल पर भाखड़ा डैम पर 3 सटेंप्स जारी की गई है जिसमें पहली 15 मार्च 1967 60 पैसे,दूसरी 15 दिसंबर 1989 ओर तीसरी 22 अक्टूबर 2013 में 500 पैसे की निकाली गई। इसके अलावा निकोलस रोरिक की 9 अक्टूबर 1974,मोनाल एंड वेस्टर्न ट्रैगोपान 28 अपैल 1975,बाबा कांशी राम की 23 अप्रैल 1984, डॉ.वाई.एस परमार हिमाचल के प्रथम मुख्यमंत्री 4 अगस्त 1988, ट्राइबल डांस क्यांग 30 अप्रैल 1991, लॉरेंस स्कूल सनावर 4 अक्टूबर 1997, ताबो मोनेस्ट्री 31 दिसंबर 1999, चिल्ड्रन डे 14 नवंबर 2000, मास्टर मित्रसेन 9 अक्टूबर 2001, शोभा सिंह 29 नवंबर 2001, 100 ईयर ऑफ कालका शिमला रेलवे 9 नवंबर 2003, यशपाल 3 दिसंबर 2003, मेजर सोम नाथ शर्मा 31 दिसंबर 2003, डॉ. एस रोरिक 27 अक्टूबर 2004, सेंट बीड्स कॉलेज 24 फरबरी 2006, हिमालयन लैक्स चंद्रताल 6 नवंबर 2006, बिशप कॉटन स्कूल शिमला 6 अक्टूबर 2009, शिमला जीपीओ हैरीटेज बिल्डिंग 13 मई 2010, प्रिंसली स्टेट सिरमौर 16 अक्टूबर 2010, कंपट्रोल्डर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया 16 नवंबर 2010,गेयटी थियेटर शिमला 20 अगस्त 2014, 1st बटालियन गोरखा राइफल्स स्पाठु 2 नवंबर 2015, हैडगेर्स ऑफ इंडिया हिमाचली कैप 10 फरवरी 2017 ओर ट्री रोडोडेंड्रन यानी बुरांश के फूल पर भी स्टेंप 1 जुलाई 1977 को जारी हो चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.