ETV Bharat / state

स्कूल खुलने से बढ़ा छात्रों का उत्साह, पहले दिन 250 छात्राें ने बनाए स्कूल बस पास

कोरोना संकट काल के बाद अब राजधानी शिमला में स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से छात्रों में उत्साह बढ़ गया है. बस से यात्रा करने वाले बच्चों ने बस पास बनवाने शुरू कर दिए हैं.

Bus pass
बस पास
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:41 PM IST

शिमला: कोरोना संकट के बाद सोमवार से सभी स्कूल खुल गए हैं. ऐसे में छात्रों ने बस में जाने के लिए बस पास बनवाना शुरू कर दिया है. पहले दिन एचआरटीसी की बसाें में स्कूल पास बनाने के लिए भी छात्राें में उत्साह देखा गया. करीब 250 छात्राें ने पहले दिन बस पास बनाए. ओल्ड बस स्टैंड में लगभग 188 छात्राें ने बस पास बनाए, जबकि संजाैली में करीब 62 छात्राें ने देर शाम तक बस पास बनाए. सुबह के समय पास काउंटराें पर छात्राें की लंबी भीड़ देखी गई.

कई पंचायताें में बस नहीं चलने से बच्चे परेशान
ग्राम पंचायत मूलकोटी में शिमला से धोड़ना चलने वाली यूनिट-2 की दिन की बस बंद चल रही हैं. बस बंद होने की वजह से गांव के लोगों को टैक्सी करके या पैदल ही जाना पड़ता है. स्कूलों और कॉलेजों के खुलने से पढ़ने वाले बच्चों को भी बस नहीं चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूरों को भी करना पड़ रहा परेशानी का सामना

मूलकोटी आने वाली यूनिट-3 की बस भी कोरोना काल से ही रविवार को बंद रहने के कारण गांव से बाहर जाकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. मूलकोटी से बहुत लोग रविवार को बस न जाने से प्रभावित हो रहे हैं. इसी तरह मशोबरा पंचायत के अन्तर्गत भी शिमला से सिपूर बस जो सुबह के समय शिमला से सिपूर के लिए चलती है बंद है. शिमला से गड़काहन चलने वाली दिन की बस भी बंद है. लाेगाें ने प्रबंधन से बस सेवा शुरू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल शूटर जीना खिट्टा की युवाओं से अपील, खेल का नशा नहीं जाने देगा किसी और नशे की तरफ

शिमला: कोरोना संकट के बाद सोमवार से सभी स्कूल खुल गए हैं. ऐसे में छात्रों ने बस में जाने के लिए बस पास बनवाना शुरू कर दिया है. पहले दिन एचआरटीसी की बसाें में स्कूल पास बनाने के लिए भी छात्राें में उत्साह देखा गया. करीब 250 छात्राें ने पहले दिन बस पास बनाए. ओल्ड बस स्टैंड में लगभग 188 छात्राें ने बस पास बनाए, जबकि संजाैली में करीब 62 छात्राें ने देर शाम तक बस पास बनाए. सुबह के समय पास काउंटराें पर छात्राें की लंबी भीड़ देखी गई.

कई पंचायताें में बस नहीं चलने से बच्चे परेशान
ग्राम पंचायत मूलकोटी में शिमला से धोड़ना चलने वाली यूनिट-2 की दिन की बस बंद चल रही हैं. बस बंद होने की वजह से गांव के लोगों को टैक्सी करके या पैदल ही जाना पड़ता है. स्कूलों और कॉलेजों के खुलने से पढ़ने वाले बच्चों को भी बस नहीं चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूरों को भी करना पड़ रहा परेशानी का सामना

मूलकोटी आने वाली यूनिट-3 की बस भी कोरोना काल से ही रविवार को बंद रहने के कारण गांव से बाहर जाकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. मूलकोटी से बहुत लोग रविवार को बस न जाने से प्रभावित हो रहे हैं. इसी तरह मशोबरा पंचायत के अन्तर्गत भी शिमला से सिपूर बस जो सुबह के समय शिमला से सिपूर के लिए चलती है बंद है. शिमला से गड़काहन चलने वाली दिन की बस भी बंद है. लाेगाें ने प्रबंधन से बस सेवा शुरू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल शूटर जीना खिट्टा की युवाओं से अपील, खेल का नशा नहीं जाने देगा किसी और नशे की तरफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.