ETV Bharat / state

24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए शिमलावासियों को करना होगाा इंतजार, इस साल पूरा होगा कौल डैम प्रोजेक्ट

शिमला शहर में 24 घंटे पानी  के लिए अभी थोड़ा इंतजार. 2022 से शिमलावासियों को मिलेगा राउंड वॉफ क्लॉक पानी.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 11:46 PM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला के लोगों को फिलहाल पानी की किल्लत से राहत नहीं मिलेगी. शिमलाशहर में 24 घंटे पानीके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.शिमला शहर की प्यास बुझाने के लिए कोल डैम से 31 दिसंबर 2021 तक पानी उठाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं.

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द की कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद शिमलावासियों को 24 घंटे पानी मिलेगा. शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र गिल ने कहा कि निगम के पांच वार्डों में 24 घंटे पानी देने के लिए कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया की प्राथमिकता के आधार पर निगम के संजौली वॉर्ड में 24 घंटे पानी देने की योजना है, जिसके लिए इस महीने टेंडर ठेकेदार को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम का मुख्य लक्ष्य साल 2022 से शिमला शहर में 24 घंटे नियमित पानी की सप्लाई देना है.

Dharmender gill

शिमला में पानी की खपत के लिए कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिसके तहत जल निगम सरकारी और निजी कार्यालयों में पानी के सही और बेहतर तरीके से प्रयोग करने के बारे में लोगों को टिप्स दिए जा रहेहैं.धर्मेन्द्र गिल ने दावा किया कि शिमला के लोगों को भविष्य में लोगों को पानी के बिल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और मार्च महीने से पानी का बिल हर माह मीटर रीडिंग के आधार पर दिया जायेगा.
शहर में पानी की कमी को दूर करने के लिए कोल डैम से 31 दिसंबर 2021 तक पानी उठाने का लक्ष्य रखा गया है. धर्मेंद्र गिल ने बताया कि शिमला में पानी के 33 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं, जिनमें से 95 फीसदी पानी के कनेक्शन मीटर से जुड़े हुए हैं. शिमला में पानी के बिल को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही पानी के बिल ऑनलाइन हो जाएंगे. 31 मार्च तक डाटा एंट्री पूरी हो जाएगी. इसकेअलावा शिमला में 15 हजार सीवरेज के कनेक्शन हैं जबकि 700 घर अभी भी सिवरेज से नहीं जुड़ पाए हैं, जिन्हें जल्द ही सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा.

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला के लोगों को फिलहाल पानी की किल्लत से राहत नहीं मिलेगी. शिमलाशहर में 24 घंटे पानीके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.शिमला शहर की प्यास बुझाने के लिए कोल डैम से 31 दिसंबर 2021 तक पानी उठाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं.

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द की कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद शिमलावासियों को 24 घंटे पानी मिलेगा. शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र गिल ने कहा कि निगम के पांच वार्डों में 24 घंटे पानी देने के लिए कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया की प्राथमिकता के आधार पर निगम के संजौली वॉर्ड में 24 घंटे पानी देने की योजना है, जिसके लिए इस महीने टेंडर ठेकेदार को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम का मुख्य लक्ष्य साल 2022 से शिमला शहर में 24 घंटे नियमित पानी की सप्लाई देना है.

Dharmender gill

शिमला में पानी की खपत के लिए कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिसके तहत जल निगम सरकारी और निजी कार्यालयों में पानी के सही और बेहतर तरीके से प्रयोग करने के बारे में लोगों को टिप्स दिए जा रहेहैं.धर्मेन्द्र गिल ने दावा किया कि शिमला के लोगों को भविष्य में लोगों को पानी के बिल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और मार्च महीने से पानी का बिल हर माह मीटर रीडिंग के आधार पर दिया जायेगा.
शहर में पानी की कमी को दूर करने के लिए कोल डैम से 31 दिसंबर 2021 तक पानी उठाने का लक्ष्य रखा गया है. धर्मेंद्र गिल ने बताया कि शिमला में पानी के 33 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं, जिनमें से 95 फीसदी पानी के कनेक्शन मीटर से जुड़े हुए हैं. शिमला में पानी के बिल को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही पानी के बिल ऑनलाइन हो जाएंगे. 31 मार्च तक डाटा एंट्री पूरी हो जाएगी. इसकेअलावा शिमला में 15 हजार सीवरेज के कनेक्शन हैं जबकि 700 घर अभी भी सिवरेज से नहीं जुड़ पाए हैं, जिन्हें जल्द ही सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा.

24 घंटे पानी के लिए शिम्ल्वासियों को करना होगा इन्तजार ,2022 तक ही मिल पायेगा  24 घंटे  पानी 

दिसम्बर 2021 तक कोलडैम से पानी उठाना का रखा लक्ष्य

शिमला !  पहाड़ो की रानी शिमला के लोगो को फिलहाल पानी की किल्लत से राहत नही मिलने वाली है ! शिमला  शहर में 24 घंटे पानी  के लिए इतजार करना पड़ेगा ! शिमला शहर की प्यास बुझाने के लिए कोलडैम से 31 दिसंबर 2021 तक पानी उठाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए टेंडर भी आमंत्रित कर लिए गए है। जल्द ही योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। उसके बाद शिमला में पानी की समस्या ख़त्म होने की उम्मीद है और शिमला वासियों को 24 घंटे पानी मिलने की आस है ।
शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के प्रबंधनिदेशक धर्मेन्द्र गिल ने कहा कि निगम के पांच वार्डों में 24 घंटे पानी देने के लिए कार्य जल्द शुरू किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी ! उन्होंने बताया की प्राथमिकता के आधार पर निगम के संजौली वार्ड में 24 घंटे पानी देने की योजना है जिसके लिए ईसी माह टेंडर ठेकेदार को आमंत्रित किया जाएगा ! उन्होंने कहा कि निगम का मुख्य लक्ष्य साल 2022 से शिमला शहर में 24 घंटे पानी और नियमित पानी दिया जाएगा !    शिमला में पानी की खपत को करने के लिए  कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है ! जिसके तहत जल निगम सरकारी और निजी कार्यालयों में पानी के सही और बेहतर तरीके से प्रयोग करने के बारे में लोगों को टिप्स दिए जा रहे  हैं !  धर्मेन्द्र गिल ने दावा किया कि शिमला के लोगों को भविष्य में लोगों को पानी के बिल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और मार्चमहीने से पानी का बिल हर माह मीटर रीडिंग के आधारपर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पानीं की कमी को दूर करने के लिए कोलडैम से 31 दिसंबर2021 तक पानी उठाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं।शिमला जल निगमबोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मेंद्र गिल ने बताया किशिमला में पानी के 33 हज़ार से ज्यादा कनेक्शन है। जिनमें से 95 फ़ीसदी पानी के कनेक्शन मीटर से जुड़ेहुए है। शिमला में पानी बिल को ऑनलाइन करने कीप्रक्रिया जारी है। जल्द ही पानी के बिल ऑनलाइन होजाएंगे। 31 मार्च तक डाटा एंट्री पूरी हो जाएगी।इसकेअलावा शिमला में 15 हजार सीवरेज के कनेक्शनहै। जबकि 700 घर अभी भी सिवरेज से नही जुड़ पाएहै। जिन्हें जल्द ही सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.