रामपुर : शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में सेब सीजन कुछ दिनों में शुरू होने वाला है, जिसको लेकर बाहरी राज्यों से मजदूरों की आमद कम ही सही, लेकिन होने लगी है. एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि सेब सीजन के लिए करीब 200 मजदूर पहुंच चुके हैं.
नेपाली मजदूरों का आना भी शुरू हो गया है. बागवानों ने प्रशासन को जानकारी दी की सेब सीजन के लिए मजदूरों का आना शुरू हो गया. नियमों के तहत सभी मजदूरों को पहले क्वारंटाइन किया जा रहा. समय अवधि पूरा करने के बाद बागवान काम कर रहे हैं. एसडीएम ने बताया कि जिन बागवानों के पास मजदूरों को रखने की व्यवस्था है. वह उनको प्रशासन को सूचना देकर क्वारंटाइन करवा रहे हैं. सारी व्यवस्थाए बागवानों को उनके लिए बगीचों के अंदर ही करना होगी. जो मजदूर रेड जोन से आ रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा.
बागवानों की समस्या हो रही कम
एसडीएम ने बताया कि मजदूरों के आने से बागवानों की समस्या कम हो रही है. बाहरी राज्यों से आने वाल मजदूरों के लिए विद्युत विभाग के पुराने कार्यालय पाठ बंगला में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लगातार प्रशासन जागरूक है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की अपील की जा रही है. कोरोना को लेकर दी गई सभी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए प्रशासन लगातार काम में जुटा है.
ये भी पढ़ें : शिमला में राजभवन के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना