ETV Bharat / state

हिमाचल में सूखे जैसे हालात, 20 साल का टूटा रिकॉर्ड, सबसे कम हुई बारिश और बर्फबारी - Himachal Meteorological Center

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इस साल कम बारिश और बर्फबारी होने से पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. जिससे हिमाचल प्रदेश में सूखे जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, मौसम विभाग की माने तो फिलहाल हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
हिमाचल में सूखे जैसे हालात
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 5:47 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार पिछले 20 सालों में सबसे कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक साल 2004 से अब तक जनवरी में सबसे कम बादल बरसे. इससे पहले साल 2007 में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, इस साल सामान्य से 100 प्रतिशत कम बारिश बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना जताई जा रही है.

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि साल 2004 से अब तक का ब्यौरा शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के पास मौजूद है. उन्होंने बताया कि पिछले करीब 20 वर्षों के आंकड़े देखे तो इस साल जनवरी में सबसे कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. इस साल जनवरी में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि इससे पहले एक बार साल 2007 में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा यह अभी तक का आंकड़ा है. वहीं, आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना बनती हुई नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा 25 जनवरी के बाद प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन सकती है.

सुरेंद्र पॉल ने कहा हिमाचल में बारिश बर्फबारी का इंतजार इस बार काफी लंबा हो गया है. पिछले साल की तरह इस बार भी अभी तक पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं हुई है. प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब के साथ लगते जिले धुंध की चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें: 6 साल बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में कार्निवल, मशालों के साथ दिखा स्केटिंग का अद्भुत नजारा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार पिछले 20 सालों में सबसे कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक साल 2004 से अब तक जनवरी में सबसे कम बादल बरसे. इससे पहले साल 2007 में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, इस साल सामान्य से 100 प्रतिशत कम बारिश बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना जताई जा रही है.

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि साल 2004 से अब तक का ब्यौरा शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के पास मौजूद है. उन्होंने बताया कि पिछले करीब 20 वर्षों के आंकड़े देखे तो इस साल जनवरी में सबसे कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. इस साल जनवरी में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि इससे पहले एक बार साल 2007 में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा यह अभी तक का आंकड़ा है. वहीं, आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना बनती हुई नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा 25 जनवरी के बाद प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन सकती है.

सुरेंद्र पॉल ने कहा हिमाचल में बारिश बर्फबारी का इंतजार इस बार काफी लंबा हो गया है. पिछले साल की तरह इस बार भी अभी तक पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं हुई है. प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब के साथ लगते जिले धुंध की चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें: 6 साल बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में कार्निवल, मशालों के साथ दिखा स्केटिंग का अद्भुत नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.