ठियोग/शिमला: प्रदेश में कारोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में कोटखाई में दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरी बिल्डिंग को सीज कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कोटखाई बाजार के वार्ड नंबर 2 में 18 मजदूर जम्मू से कोटखाई पहुंचे. यह सभी मजदूर रविवार को कोटखाई पहुंचे, जिनमें से 8 लोगों के टेस्ट लिए गए थे. उनमें से दो मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, उनमें से 10 लोगों के टेस्ट होने अभी बाकी है.
कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद सभी लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अब इस बिल्डिंग में लगभग 30 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा बिल्डिंग को सीज कर लिया गया है, लेकिन बाजार को बंद नहीं किया गया है.
ठियोग के एसडीएम कृष्ण कुमार ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मजदूरों को होम क्वारंटाइन किया गया था. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. बाजार को सेनिटाइज किया जा रहा है. एसडीएम ने सभी लोगों से एहतियात बरतने की बात कही. नए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2879 हो गया है. जिसमें से 1129 एक्टिव केस हैं, जबकि 1710 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 1,52,958 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,498,44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 435 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. इसके अलावा इस महामारी से प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश में सोलन और सिरमौर जिला सबसे प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2879