ठियोगः प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शिमला के ठियोग से 1 हफ्ते में 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में स्क्रब टायफस का खौफ इन दिनों लोगों के मन मे घर कर गया है. लोग अब अपने खेतों में जाने से कतरा रहे है. बरसाती मौसम में तेजी से फैल रहे स्क्रब टायफस की चपेट में ज्यादातर बगीचों और खेतों में काम करने वाले लोग आ रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि घास और खेतों में जाने से पहले पूरे शरीर को ढक कर रखें. ठियोग सरकारी अस्पताल में एक हफ्ते में ही 19 नए मामले सामने आने से लोगों में इस बीमारी का डर सता रहा है.
एसएमओ डॉ दलीप टेकटा का कहना है जी ये बीमारी घास के बीच एक पिस्सू काटने से फैलती है. इस बीमारी के लक्षण तेज बुखार सर दर्द और बैचनी के साथ घबराहट होना इस बीमारी के लक्षण हैं. लक्षण दिखने पर लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में डॉ से सलाह लेनी चाहिए. इस बीमारी का इलाज सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क है.