ETV Bharat / state

1 हफ्ते में ही स्क्रब टाइफस के 19 मामले दर्ज, बीमारी से बचने के लिए करें ये उपाय

राजधानी के ठियोग में 1 हफ्ते में ही स्क्रब टायफस के 19 नए मामले सामने आए हैं. बरसाती मौसम में तेजी से फैल रहे स्क्रब टायफस की चपेट में आए ठियोग के बागवान.

scrub typhus
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 9:49 PM IST

ठियोगः प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शिमला के ठियोग से 1 हफ्ते में 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में स्क्रब टायफस का खौफ इन दिनों लोगों के मन मे घर कर गया है. लोग अब अपने खेतों में जाने से कतरा रहे है. बरसाती मौसम में तेजी से फैल रहे स्क्रब टायफस की चपेट में ज्यादातर बगीचों और खेतों में काम करने वाले लोग आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि घास और खेतों में जाने से पहले पूरे शरीर को ढक कर रखें. ठियोग सरकारी अस्पताल में एक हफ्ते में ही 19 नए मामले सामने आने से लोगों में इस बीमारी का डर सता रहा है.

वीडियो

एसएमओ डॉ दलीप टेकटा का कहना है जी ये बीमारी घास के बीच एक पिस्सू काटने से फैलती है. इस बीमारी के लक्षण तेज बुखार सर दर्द और बैचनी के साथ घबराहट होना इस बीमारी के लक्षण हैं. लक्षण दिखने पर लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में डॉ से सलाह लेनी चाहिए. इस बीमारी का इलाज सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क है.

ये भी पढे़ं -मंत्री 'जी' को नहीं यात्रा भत्ता बढ़ने की जानकारी! कहा: बताओ कौन से भत्ता बढ़ा है...ये हल्ला बंद करो

ये भी पढे़ं -'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग

ये भी पढे़ं - यात्रा भत्ता बढ़ाने पर विधायक बाहर कुछ अंदर कुछ बोल रहे हैं, आपत्ति है तो लिख कर दें...वापिस लेने पर होगा विचार- CM

ठियोगः प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शिमला के ठियोग से 1 हफ्ते में 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में स्क्रब टायफस का खौफ इन दिनों लोगों के मन मे घर कर गया है. लोग अब अपने खेतों में जाने से कतरा रहे है. बरसाती मौसम में तेजी से फैल रहे स्क्रब टायफस की चपेट में ज्यादातर बगीचों और खेतों में काम करने वाले लोग आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि घास और खेतों में जाने से पहले पूरे शरीर को ढक कर रखें. ठियोग सरकारी अस्पताल में एक हफ्ते में ही 19 नए मामले सामने आने से लोगों में इस बीमारी का डर सता रहा है.

वीडियो

एसएमओ डॉ दलीप टेकटा का कहना है जी ये बीमारी घास के बीच एक पिस्सू काटने से फैलती है. इस बीमारी के लक्षण तेज बुखार सर दर्द और बैचनी के साथ घबराहट होना इस बीमारी के लक्षण हैं. लक्षण दिखने पर लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में डॉ से सलाह लेनी चाहिए. इस बीमारी का इलाज सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क है.

ये भी पढे़ं -मंत्री 'जी' को नहीं यात्रा भत्ता बढ़ने की जानकारी! कहा: बताओ कौन से भत्ता बढ़ा है...ये हल्ला बंद करो

ये भी पढे़ं -'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग

ये भी पढे़ं - यात्रा भत्ता बढ़ाने पर विधायक बाहर कुछ अंदर कुछ बोल रहे हैं, आपत्ति है तो लिख कर दें...वापिस लेने पर होगा विचार- CM

Intro:प्रदेश में स्क्रब टाइफस का कहर जारी।ठियोग में एक हफ्ते में आये 19 नए मामले।पिसु की लार के सम्पर्क में आने से होती है ये बीमारी।कपड़ा लपेटकर लोग जाए खेत ओर बगीचे में।बुखार सिरदर्द ओर बैचेनी इसके लक्षण।Body:
प्रदेश में स्क्रब टाइफस का ख़ौफ़ इन दिनों लोगों के मन मे घर कर गया है।जिससे लोग अब अपने खेतों में जाने से कतरा रहे है।बरसाती मौसम में तेजी से फैल रहे स्क्रब टाइफस की चपेट में इन दिनों बाग बगीचों में काम कर रहे लोग आ रहे है।जिसके चलते लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि घास के बीच अपने हाथ और पांव को कपड़े से बांधकर रखे।ठियोग सरकारी अस्पताल में एक हफ्ते में ही 10 नए मामले सामने आने से लोगों में इस बीमारी का डर सता रहा है।ठियोग के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ दलीप टेकटा का कहना है जी ये बीमारी घास के बीच एक पिसु के लार छोड़ने के बाद इस लार के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को होने की सम्भवना रहती है।और इस बीमारी के लक्षण तेज बुखार सरदर्द ओर बैचनी के साथ घबराहट हो जाती है।ऐसी हालत के लक्षण दिखने पर लोगों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में डॉ से सलाह लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क है।और समय और इसका इलाज कर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है।
बाईट,,, डॉ दिलीप टेक्टा
एसएमओ ठियोगConclusion:
आपको बता दे कि इन दिनों प्रदेश के कई अस्पतालों में स्क्रब टाइफस से कई लोग अपनी जान गवां चुके है।और ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को इस बीमारी से बचाव करने के लिए जागरूक कर रहा है
Last Updated : Sep 5, 2019, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.