ETV Bharat / state

प्रदेश में भारी बारिश से 184 सड़कें बंद, 137 ट्रांसफार्मर ठप - 184 roads blocked for traffic

हिमाचल में बारिश के कारण 184 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गईं. वहीं, 137 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं. बिजली सप्लाई के कारण राजधानी शिमला स हित कई जगह पर पानी का संकट भी गहरा गया.

184 roads closed due to rain in himachal
184 roads closed due to rain in himachal
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:53 PM IST

शिमला: प्रदेश में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में सोमवार को हुई बारिश से 184 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गईं हैं. लोकनिर्माण विभाग ने डोजर, जेसीबी मशीनें समेत अन्य मशीनरी सड़कों को बहाल करने में लगा दी. सड़कों में जगह-जगह मलबा आने से करीब 50 बसें घंटों फंसी रहीं.

देर शाम तक सो सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. इसके अलावा बिजली के पोल और तारें टूटने से प्रदेश में 137 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए. कई जगह बिजली सप्लाई ठप है. कई क्षेत्रों में गाद आने से पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई हैं. राजधानी शिमला सहित कई जगह पीने के पानी का संकट गहरा गया है.

एनएस 5 रामपुर के पास कई घंटों बंद रहा. वहीं, मनाली-लेह मार्ग पर भारी बारिश के कारण एनएच-तीन हाईवे पर पागल नाला, तेलिंग नाला तथा भरतपुर नाला में जलस्तर बढ़ गया. मंडी-कुल्लू-मनाली एनएच घंटों बंद रहा. प्रधान सचिव लोनिवि सुभाशीष पांडा ने बताया नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. 100 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बहाल की गई है. मंगलवार तक अधिकांश सड़कें बहाल कर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें :पूर्व सीएम वीरभद्र की आत्मा की शांति के लिए होगी विशेष प्रार्थना सभा, 72 ब्लॉकों को भेजे जाएंगे अस्थि कलश

शिमला: प्रदेश में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में सोमवार को हुई बारिश से 184 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गईं हैं. लोकनिर्माण विभाग ने डोजर, जेसीबी मशीनें समेत अन्य मशीनरी सड़कों को बहाल करने में लगा दी. सड़कों में जगह-जगह मलबा आने से करीब 50 बसें घंटों फंसी रहीं.

देर शाम तक सो सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. इसके अलावा बिजली के पोल और तारें टूटने से प्रदेश में 137 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए. कई जगह बिजली सप्लाई ठप है. कई क्षेत्रों में गाद आने से पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई हैं. राजधानी शिमला सहित कई जगह पीने के पानी का संकट गहरा गया है.

एनएस 5 रामपुर के पास कई घंटों बंद रहा. वहीं, मनाली-लेह मार्ग पर भारी बारिश के कारण एनएच-तीन हाईवे पर पागल नाला, तेलिंग नाला तथा भरतपुर नाला में जलस्तर बढ़ गया. मंडी-कुल्लू-मनाली एनएच घंटों बंद रहा. प्रधान सचिव लोनिवि सुभाशीष पांडा ने बताया नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. 100 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बहाल की गई है. मंगलवार तक अधिकांश सड़कें बहाल कर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें :पूर्व सीएम वीरभद्र की आत्मा की शांति के लिए होगी विशेष प्रार्थना सभा, 72 ब्लॉकों को भेजे जाएंगे अस्थि कलश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.