ETV Bharat / state

IGMC अस्पताल के 171 डॉक्टर्स छुट्टी पर गए, मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी - shimla news hindi

आईजीएमसी अस्पताल के 171 डॉक्टर्स डेढ़ महीने की छुट्टी पर चले गए हैं. सभी डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान न हो उसके लिए अन्य सभी मौजूदा स्टाफ काम में लगा हुआ है. हालांकि फिर भी मरीजों को कई दिक्कतें आ सकती हैं. (doctors on leave in IGMC Hospital) (171 doctors on leave) (IGMC Doctors on holiday)

IGMC अस्पताल के 171 डॉक्टर्स छुट्टी पर गए
IGMC अस्पताल के 171 डॉक्टर्स छुट्टी पर गए
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:49 PM IST

IGMC अस्पताल के 171 डॉक्टर्स छुट्टी पर गए

शिमला: शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल के 171 डॉक्टर्स डेढ़ महीने तक छुट्टी पर रहेंगे. आईजीएमसी के ये डॉक्टर आज से अवकाश पर चले गए हैं. करीब 36 विभागों के 171 डॉक्टर नौ मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. हालांकि, दूसरी ओर पहले हाफ में छुट्टियों पर गए डॉक्टर्स मंगलवार को ड्यूटी पर लौट आए हैं. यह अन्य चिकित्सकों की जगह काम संभालेंगे. हालांकि आईजीएमसी और अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना के डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान हो सकते हैं.

अब तक मरीज जिन पुराने डॉक्टरों से उपचार करवा रहे थे, वो कुछ दिनों नहीं मिलेंगे. दो चरणों में चलने वाली इन छुट्टियों में 38 दिनों तक चिकित्सक अवकाश पर रहते हैं. ऐसे में कई मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा है. आईजीएमसी प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की ये अवकाश प्रतिवर्ष होता है. उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान न हो उसके लिए अन्य सभी मौजूदा स्टाफ काम में लगा हुआ है.

उन्होंने कहा कि दो चरणों में चलने वाली इन छुट्टियों में 38 दिनों तक चिकित्सक अवकाश पर रहते हैं. सर्दियों के समय में कम मरीज अस्पताल में पहुंचते है इसलिए सर्दियों में डॉक्टरों को छुट्टी पर भेजा जाता है. मरीजों को इंतजार न करना पड़े इसके लिए 50 फीसदी डॉक्टर हमेशा अस्पताल में उपलब्ध हैं. बता दें कि शिमला का आईजीएमसी अस्पताल हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर बड़ी संख्या में रोजाना मरीज पहुंचते हैं. अधिक संख्या में ऊपरी हिमाचल के लोग यहां इलाज के लिए आते हैं. हालांकि, डॉक्टर्स की छुट्टी का मामला हर साल रहता है और हर बार मरीजों को परेशान होना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: वित्त मंत्री के पिटारे से क्या हिमाचल के टूरिज्म सेक्टर को मिलेगी सौगात? कारोबारियों को राहत की आस

IGMC अस्पताल के 171 डॉक्टर्स छुट्टी पर गए

शिमला: शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल के 171 डॉक्टर्स डेढ़ महीने तक छुट्टी पर रहेंगे. आईजीएमसी के ये डॉक्टर आज से अवकाश पर चले गए हैं. करीब 36 विभागों के 171 डॉक्टर नौ मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. हालांकि, दूसरी ओर पहले हाफ में छुट्टियों पर गए डॉक्टर्स मंगलवार को ड्यूटी पर लौट आए हैं. यह अन्य चिकित्सकों की जगह काम संभालेंगे. हालांकि आईजीएमसी और अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना के डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान हो सकते हैं.

अब तक मरीज जिन पुराने डॉक्टरों से उपचार करवा रहे थे, वो कुछ दिनों नहीं मिलेंगे. दो चरणों में चलने वाली इन छुट्टियों में 38 दिनों तक चिकित्सक अवकाश पर रहते हैं. ऐसे में कई मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा है. आईजीएमसी प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की ये अवकाश प्रतिवर्ष होता है. उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. डॉक्टरों के अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान न हो उसके लिए अन्य सभी मौजूदा स्टाफ काम में लगा हुआ है.

उन्होंने कहा कि दो चरणों में चलने वाली इन छुट्टियों में 38 दिनों तक चिकित्सक अवकाश पर रहते हैं. सर्दियों के समय में कम मरीज अस्पताल में पहुंचते है इसलिए सर्दियों में डॉक्टरों को छुट्टी पर भेजा जाता है. मरीजों को इंतजार न करना पड़े इसके लिए 50 फीसदी डॉक्टर हमेशा अस्पताल में उपलब्ध हैं. बता दें कि शिमला का आईजीएमसी अस्पताल हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर बड़ी संख्या में रोजाना मरीज पहुंचते हैं. अधिक संख्या में ऊपरी हिमाचल के लोग यहां इलाज के लिए आते हैं. हालांकि, डॉक्टर्स की छुट्टी का मामला हर साल रहता है और हर बार मरीजों को परेशान होना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: वित्त मंत्री के पिटारे से क्या हिमाचल के टूरिज्म सेक्टर को मिलेगी सौगात? कारोबारियों को राहत की आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.