शिमला: प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. शनिवार को 1536 कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 के टीके की खुराक दी गई. तीन स्थानों से हल्के साइड इफेक्ट की सूचना मिली.
कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा, पांवटा साहिब सिविल अस्पताल और एमएमयू अस्पताल सोलन से यह तीनों शिकायतें मिली. इन लाभार्थियों को सर चकराने, कंपन और एजांइटी की शिकायत आई जिसके बाद पहले से तय प्रोटोकॉल के तहत इनका इलाज हुआ और कुछ ही समय से तीनों पूरी तरह से स्वस्थ हो गए.
हिमाचल में कुल 27 वैक्सीनेशन सेंटर
हालांकि, सरकार और प्रशासन द्वारा 2499 लोगों का लक्ष्य तय किया गया था. पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 27 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
जिला शिमला में 195 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि 354 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. आईजीएमसी के मेकशिफ्ट अस्पताल में 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 53 लोगों का ही टीकाकरण किया गया. आईजीएमसी के न्यू ओपीडी में 77 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था, लेकिन केवल 58 का ही टीकाकरण किया जा सका.
डीडीयू अस्पताल में हुआ केवल 34 लोगों का टीकाकरण
डीडीयू अस्पताल में 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था, लेकिन केवल 34 लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका. इसके अलावा खनेरी अस्पताल में केवल 74 में से 50 लोगों का टीकाकरण किया जा सका.