ETV Bharat / state

बिझड़ी में 150  प्रवासी परिवारों को बांटा अनाज, राशन लेने की होड़ में दिखे कई व्यापारी - हमीरपुर की खबरें

बड़सर उपमंडल के बिझड़ी में 'कोई भूखा ना रहे’ कार्यक्रम के तहत प्रवासी मजदूरों को राशन वितरण किया गया. एक किट में लगभग 20 किलो के करीब राशन दिया जा रहा है, जिसमें आटा, चावल, दाल औऱ तेल है.

migrant laborers in Bijdi
बिझडी में प्रवासी मजदूरो को बाटी 150 अनाज किट.
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:45 PM IST

बड़सर: बड़सर उपमंडल के बिझडी कस्बे में प्रवासी मजदूरों को राशन वितरण किया गया. नायब तहसीलदार महेंद्र जसवाल ने बिझड़ी पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष प्रवासी मजदूरों को अनाज किटें भेंट की. राशन वितरण के दौरान जरूरतमंद मजदूरों के साथ ही अपना अच्छा व्यापार चलाने वाले प्रवासी लोग भी लाइन में खड़े देखे गए. इसमें बहुत से लोगों को लाईनों से समझाकर हटाया गया.

प्रदेश सरकार ने ‘कोई भूखा ना रहे’ कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रवासी मजदूरों को अनाज प्रदान करने की कार्ययोजना तैयार की है. इस योजना के तहत बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट व अन्य दानवीरों के सहयोग से राशन किटें तैयार की जा रही हैं. इस किट में लगभग 20 किलो के करीब राशन दिया जा रहा है, जिसमें आटा, चावल, दाल औऱ तेल है. सोमवार को बिझड़ी पंचायत के 150 प्रवासी परिवारों को राशन किटें वितरित की गई हैं. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.

बिझड़ी नायब तहसीलदार महेंद्र जसवाल नें बताया कि प्रशासन की तरफ से प्रवासियों की मदद के लिए राशन वितरित किया गया है. बिझड़ी पंचायत में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के परिवारों को 150 के करीब किटें बांटी गई हैं. उन्होंने अपील की है कि केवल जरूरतमंद प्रवासी मजदूर ही राशन लेने आएं.

बड़सर: बड़सर उपमंडल के बिझडी कस्बे में प्रवासी मजदूरों को राशन वितरण किया गया. नायब तहसीलदार महेंद्र जसवाल ने बिझड़ी पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष प्रवासी मजदूरों को अनाज किटें भेंट की. राशन वितरण के दौरान जरूरतमंद मजदूरों के साथ ही अपना अच्छा व्यापार चलाने वाले प्रवासी लोग भी लाइन में खड़े देखे गए. इसमें बहुत से लोगों को लाईनों से समझाकर हटाया गया.

प्रदेश सरकार ने ‘कोई भूखा ना रहे’ कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रवासी मजदूरों को अनाज प्रदान करने की कार्ययोजना तैयार की है. इस योजना के तहत बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट व अन्य दानवीरों के सहयोग से राशन किटें तैयार की जा रही हैं. इस किट में लगभग 20 किलो के करीब राशन दिया जा रहा है, जिसमें आटा, चावल, दाल औऱ तेल है. सोमवार को बिझड़ी पंचायत के 150 प्रवासी परिवारों को राशन किटें वितरित की गई हैं. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.

बिझड़ी नायब तहसीलदार महेंद्र जसवाल नें बताया कि प्रशासन की तरफ से प्रवासियों की मदद के लिए राशन वितरित किया गया है. बिझड़ी पंचायत में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के परिवारों को 150 के करीब किटें बांटी गई हैं. उन्होंने अपील की है कि केवल जरूरतमंद प्रवासी मजदूर ही राशन लेने आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.