शिमला: दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस की दहशत के बीच हिमाचल में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. केंद्र ने प्रदेश सरकार से कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आए लोगों की लिस्ट साझा की है.
इस लिस्ट में प्रदेश के 145 लोग शामिल हैं. जो हाल ही में चीन, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, साउथ कोरिया, थाइलैंड से भारत लौटे हैं. स्वदेश लौटने के बाद केंद्र सरकार ने एहतियातन इन सभी को नोएडा में बने आइसोलेशन वॉर्ड में रखा था.15 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद सभी संदिग्धों को घर जाने की इजाजत दी गई. लेकिन केंद्र की तरफ से प्रदेश सरकार को इन सभी लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं.
केंद्र ने प्रदेश सरकार को जो लिस्ट जारी की है उसमें शिमला जिले के सबसे ज्यादा 32 लोग शामिल हैं. इसके अलावा कांगड़ा के 20, सोलन 18, सिरमौर 15, ऊना 14, हमीरपुर 13, बिलासपुर 11, मंडी 11, कुल्लू 8 और चंबा के तीन लोग शामिल हैं. ये सभी लोग चीन, जापान, हॉन्ग कॉन्ग जैसे देशों से लौटे हैं, जहां पर कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा है.
प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की है कि 15 जनवरी के बाद जो लोग कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे हैं. उनकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर104 पर दें. वहीं, संदिग्धों को 28 दिनों तक घर में रहने की अपील की गई है.
वहीं, विशेष तौर पर15 जनवरी के बाद चीन के वुहान शहर से लौटे लोगों को शिमला के आईजीएमसी और कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में स्थापित आइसोलेशन वॉर्ड में स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है. अब तक चीन में वायरस की वजह से 425 लोगों की मौतें हो चुकी हैं, जिसके बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं, अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग वायरस से ग्रस्त हैं. भारत में इसके प्रभाव की बात करें तो केरल के तीसरे मरीज में कोरोना वायरस का केस पाया गया है. ये शख्स हाल में चीन से लौटा है. मरीज को अलग वॉर्ड में रखा गया है, हालांकि उसकी हालत स्थिर है.
केंद्र सरकार से सूचना मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रदेश सरकार ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष हेल्पलाइन-104 शुरू की है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सूचना विभाग ने वेबसाइट पर अपडेट कर दी है ताकि प्रदेश की जनता बिना देरी के जानकारी मिल सके.
प्रदेश में टांडा मेडिकल कॉलेज और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. माइक्रो बायोलॉजी विभाग से विशेष तौर पर क्लीनिकल इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है, जो पूरी किट के साथ तैनात रहेंगे और संदेह की स्थिति में सभी आवश्यक टेस्ट करेंगे.
सारे जिलों के माध्यम से होटल मालिकों को हिदायत दी गई हैं कि अगर कोई पर्यटक15 जनवरी 2020 के बाद चीन की यात्रा करके आया हो तो उसकी जानकारी अवश्य दें.
पहली फरवरी से धर्मशाला के मैक्लॉडगंज में हेल्थ पोस्ट स्थापित की गई है, जो कि चीन और कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आये पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखेगी.