ETV Bharat / state

NH-5 पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, रामपुर कॉलेज के छात्र की हालत नाजुक

सोमवार रात करीब आठ बजे रामपुर नोगली नेशनल हाइवे पांच पर ऑटो चालकों ने दो युवकों को सड़क पर घायल पड़े देखा. अस्पताल पहुंचाने तक एक युवक दम तोड़ चुका था. वहीं, घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

मृतक युवक
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 9:51 AM IST

रामपुर: नेशनल हाइवे 5 रामपुर नोगली पर बजीर बाउडी के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक कॉलेज छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है.

deadbody of youth
मृतक युवक

जानकारी के अनुसार बजीर बाउडी के पास ऑटो चालकों ने दो युवकों को सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देखा. वहीं, मोटर बाइक (संख्या एचपी -6बी-8065) दुर्घटना का शिकार होकर सड़क पर पड़ी थी. ऑटो चालकों ने दोनों घायलों को खनेरी चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने निरमंड के पिपलीधार के रहने वाले 35 वर्षीय यशपाल ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल धरमोट गांव के रहने वाले रामपुर कॉलेज के छात्र अमित कायस्थ की हालत नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें- गश्त के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगी महिला, तलाशी में बरामद हुआ 4.53 ग्राम चिट्टा

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो हुई है. वहीं, दूसरे घायल युवक का उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है कि युवकों की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मारी है या फिर बाइक अनियंत्रित होने के कारण हादसे का शिकार हुई है. दुर्घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है.

रामपुर: नेशनल हाइवे 5 रामपुर नोगली पर बजीर बाउडी के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक कॉलेज छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है.

deadbody of youth
मृतक युवक

जानकारी के अनुसार बजीर बाउडी के पास ऑटो चालकों ने दो युवकों को सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देखा. वहीं, मोटर बाइक (संख्या एचपी -6बी-8065) दुर्घटना का शिकार होकर सड़क पर पड़ी थी. ऑटो चालकों ने दोनों घायलों को खनेरी चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने निरमंड के पिपलीधार के रहने वाले 35 वर्षीय यशपाल ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल धरमोट गांव के रहने वाले रामपुर कॉलेज के छात्र अमित कायस्थ की हालत नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें- गश्त के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगी महिला, तलाशी में बरामद हुआ 4.53 ग्राम चिट्टा

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो हुई है. वहीं, दूसरे घायल युवक का उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है कि युवकों की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मारी है या फिर बाइक अनियंत्रित होने के कारण हादसे का शिकार हुई है. दुर्घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है.

 बाईक दुर्घटना में एक युवक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल
रामपुर बुशहर, 30 अप्रैल मीनाक्षी 

 रामपुर थाना के तहत रामपुर नोगली नेशनल हाइवे  05  पर बजीर बाउडी के पास बाईक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जब कि एक कॉलेज छात्र गम्भीर रूप से घायल है। घायल का खनेरी चिकित्सल्य में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल नम्बर एचपी -6बी-8065 बजीर बाउडी के पास बीच सड़क में पड़ी थी और दोनो युवक सड़क में गिरे थे। ऑटो चालको ने सड़क में पड़े दोनों युवकों को घटनास्थल से उठा कर खनेरी चिकित्सालय पहुँचाया। लेकिन चिकित्सको ने यशपाल ठाकुर पुत्र मस्त राम 35 वर्ष निवासी पिपलीधार ,खरगा तहसील निरमण्ड को मृत घोषित किया। जब कि रामपुर महाविद्यालय का छात्र अमित कायस्थ पुत्र कृष्ण कायस्थ निवासी धरमोट, खरगा तहसील निरमण्ड ज़िला कुल्लू की हालत नाजुक बनी है। पुलिस पता लगा रही हैकि युवकों की बाईक को किसी वाहन ने टक्कर मारी है या स्वयं टकरा गए है। यह घटना रात करीब आठ बजे घटित हुई है। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया दुर्घअना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है दुसरे का उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


फोटो सहीत 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.