शिमला: राजधानी शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 1 बटालियन तैनात की गई है. अनलॉक शुरू होने के साथ ट्रैफिक के पीक टाइम सुबह यानी 9 से 11 और शाम 4 से 6 बजे तक ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए बटालियन की मदद ली जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में 14 जून से शुरू हो रहा अनलॉक
बता दें 14 जून से हिमाचल प्रदेश में अनलॉक शुरू होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच बंदिशों में अधिकतर रियायतें दी जाएंगी. हिमाचल प्नदेश में यह प्रर्यटकों का पीक सीजन है, अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने पर उम्मीद जताई जा रही है कि राजधानी शिमला में प्रर्यटकों की आमद भी बढ़ जाएगी, पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आमद को देखते हुए शिमला पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ाई जा सकती है रूट की संख्या
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की ओर से शुरुआत में एक हजार से अधिक रूट पर बस संचालन का फैसला लिया गया है. यात्रियों की संख्या में अगर बढ़ोतरी देखने को मिलती है, तो निगम की ओर से बस रूट में बढ़ोतरी की जाएगी
कुल्लू में पहले दिन 40 रूटों पर चलेंगी बसें
वहीं, कुल्लू जिले में सोमवार को पहले दिन करीब 40 रूटों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम बस सेवाएं शुरू करने जा रहा है, जिससे लोगों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी. इससे पहले निगम ने महज 20 रूटों पर ही बसें चलाने का निर्णय था. लेकिन अब निगम ने रूटों की संख्या बढ़ा दी है.
डीएसपी कमल वर्मा ने दी ये जानकारी
डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी. ऐसे में कोरोना नियमों का पालन हो और सभी मास्क पहन कर रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने दुकान के आगे भीड़ इकट्ठी ना होने दें अन्यथा उनका चालान किया जाएगा. बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानों चौकियों को अलग से फोर्स दी गई है, जो अपने क्षेत्र में गश्त कर नजर रखेंगे कि कोरोना नियमों का उलंघन न हो.
ये भी पढ़ें- जान हथेली पर रखकर जर्जर घर में रहने को मजबूर गरीब परिवार, आज तक नहीं मिली मदद