शिमला: प्रदेश कि स्कूलों में 1 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक छात्र नहीं आएंगे. छात्रों के लिए 4 दिन की छुट्टियां स्कूलों में की गई हैं. वहीं अब शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि छात्रों के साथ ही शिक्षक और गैर शिक्षक भी 1 से 4 अप्रैल तक स्कूल नहीं आएंगे. उनके लिए भी अवकाश रहेगा. इसके बाद स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
यह प्रवेश प्रक्रिया 5 अप्रैल से स्कूलों में शुरू होगी जिसे 10 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 11 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी. प्रदेश के स्कूलों में 5 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक पहली से 12वीं कक्षा तक के दाखिले की प्रक्रिया बिना किसी विलंब शुल्क के शुरू की जाएगी. 30 अप्रैल के बाद लेट फीस के साथ दाखिले किए जाएंगे. इसके साथ ही विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि राज्य पुस्तकालय और जिला पुस्तकालय में जो भी स्टॉफ कार्यरत है उन्हें भी 1 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक अवकाश दिया जाएगा.
इन वजह से है अवकाश
बता दें कि सरकार की ओर से सभी सरकारी विभागों में 3 अप्रैल को कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते 1 दिन का अवकाश दिया गया है. 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश है और उसके बाद 4 तारीख को रविवार की छुट्टी होने की वजह से अब शिक्षा विभाग की ओर से भी सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को यह 4 दिन का अवकाश दे दिया गया है जिसके चलते 4 दिन अब सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे और इसके साथ सभी राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय पुस्तकालयों में भी छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः- 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना का टीका, हमीरपुर में तैयारियां पूरी