ETV Bharat / state

चैलचौक पहुंची सारेगामापा की प्रतिभागी ममता भारद्वाज, लोगों ने किया फूलमालाओं से स्वागत - mamta bhardwaj Zee TV Panjabi saregamapa contestant

उभरती गायिका ममता भारद्वाज वीरवार को मुंबई से अपने शहर चैलचौक पहुंची. इस अवसर पर जिला मंडी के चैलचौक में परिजनों और क्षेत्र के लोगों व स्कूली छात्रों ने उनका बैंडबाजों के साथ भव्य स्वागत किया.

mamta bhardwaj reached chailchowk mandi
ममता भारद्वाज चैलचौक मंडी पर पहुंची
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:26 AM IST

मंडी: प्रदेश की उभरती गायिका ममता भारद्वाज वीरवार को मुंबई से अपने शहर चैलचौक पहुंची. इस अवसर पर जिला मंडी के चैलचौक में परिजनों और क्षेत्र के लोगों व स्कूली छात्रों ने उनका बैंडबाजों के साथ भव्य स्वागत किया.

ममता भारद्वाज सबसे पहले अपने संगीत गुरु गुलाब सिंह गुलेरिया के घर गणेश चौक पहुंची. यहां उन्होंने अपने गुरु का आशीर्वाद लिया. इसके बाद चैलचौक के बाजार पहुंचने पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर ममता भारद्वाज का स्वागत किया. साथ ही उनके जीटीवी पंजाबी के रिएलिटी शो की सफलता की कामना की.

वीडियो

बता दें ममता ने जीटीवी पंजाबी के नए रिएलिटी शो में धमाकेदार एंट्री करते हुए हिमाचल का नाम रोशन किया है. ममता लगातार इस शो में अपनी खास जगह बनाये हुए हैं और विख्यात पंजाबी गायिका सोनू कक्कड़ की टीम में शामिल हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत से आज ये मुकाम हासिल किया है.

गायिका ममता भारद्वाज शो में टॉप 14 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के बाद अगले पायदान की तैयारियों में जुट गई हैं. ममता ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए स्वजनों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया. ममता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और स्वजनों को देते हुए कहा कि गुरुजनों ने उन्हें संगीत की कला सिखाई. साथ ही परिजनों ने आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया. जीटीवी के रिएलिटी शो के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए ममता ने कहा कि आयोजकों का उसे अपार स्नेह मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर, आरोपी पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज

मंडी: प्रदेश की उभरती गायिका ममता भारद्वाज वीरवार को मुंबई से अपने शहर चैलचौक पहुंची. इस अवसर पर जिला मंडी के चैलचौक में परिजनों और क्षेत्र के लोगों व स्कूली छात्रों ने उनका बैंडबाजों के साथ भव्य स्वागत किया.

ममता भारद्वाज सबसे पहले अपने संगीत गुरु गुलाब सिंह गुलेरिया के घर गणेश चौक पहुंची. यहां उन्होंने अपने गुरु का आशीर्वाद लिया. इसके बाद चैलचौक के बाजार पहुंचने पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर ममता भारद्वाज का स्वागत किया. साथ ही उनके जीटीवी पंजाबी के रिएलिटी शो की सफलता की कामना की.

वीडियो

बता दें ममता ने जीटीवी पंजाबी के नए रिएलिटी शो में धमाकेदार एंट्री करते हुए हिमाचल का नाम रोशन किया है. ममता लगातार इस शो में अपनी खास जगह बनाये हुए हैं और विख्यात पंजाबी गायिका सोनू कक्कड़ की टीम में शामिल हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत से आज ये मुकाम हासिल किया है.

गायिका ममता भारद्वाज शो में टॉप 14 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के बाद अगले पायदान की तैयारियों में जुट गई हैं. ममता ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए स्वजनों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया. ममता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और स्वजनों को देते हुए कहा कि गुरुजनों ने उन्हें संगीत की कला सिखाई. साथ ही परिजनों ने आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया. जीटीवी के रिएलिटी शो के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए ममता ने कहा कि आयोजकों का उसे अपार स्नेह मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर, आरोपी पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.