सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विधायक, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के यात्रा भत्ता में की गई बढ़ोतरी का विरोध आग की तरह फैल रहा है. रविवार को नेरचौक में युवाओं ने सरकार के इस फैसले का अनोखे तरीके से विरोध किया.
युवाओं द्वारा नेरचौक बाजार में भीख मांग कर 73 रुपये विधायकों के लिए एकत्रित किए गए. नेरचौक बाजार में कुछ विधायकों को डोनेशन के तौर सब्जियां भी दान में दी गई. स्थानीय युवकों का कहना है कि प्रदेश सरकार पहले से ही कर्ज में डूबी हुई है.
युवकों ने कहा कि सरकार के पास कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए धन नहीं है लेकिन विधायकों और मंत्रियों के लिए खजाना खोल दिया गया है. युवाओं ने साफ कहा कि इसके खिलाफ प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.