धर्मपुर: शनिवार को विश्राम गृह में धर्मपुर युवा कांग्रेस की बैठक हुई. जिसमें मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चंद्रशेखर विशेष रूप से उपस्थित रहे.
चंद्रशेखर ने युवाओं से आह्वान किया कि आने वाले पंचायत चुनावों में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाए और पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का भरपूर सहयोग करें. चंद्रशेखर ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के बारे में भी लोगों को जागरूक करें, ताकि आने वाले भविष्य में जनता और किसानों को अधिक शोषण ना हो सके. इस तरह से लोगों को जागरूक करें.
चंद्रशेखर ने युवाओं को संदेश दिया कि आप भविष्य के सूत्रधार हैं, इसलिए केंद्र और प्रदेश सरकार के कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचारों के बारे में लोगों को बताएं.
चंद्रशेखर ने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन आंदोलन का समर्थन किया
चंद्रशेखर ने युवाओं से आह्वान किया कि किसान आंदोलन का सोशल मीडिया पर समर्थन करके ज्यादा से ज्यादा प्रचार और प्रसार करें.